
giving memorandum
श्रीकरणपुर.
गन्ना उत्पादक कृषक समिति के तत्वावधान में किसानों ने बुधवार को जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी व राजस्थान शुगर मिल कमीनपुरा के जीएम को सौंपा गया।इसमें उन्होंने गन्ने का भाव पंजाब हरियाणा के बराबर देने की मांग रखी।
डीजल के भाव ज्यादा लेकिन गन्ने के कम...
एफ नहर अध्यक्ष हरविंद्रसिंह गिल मौड़ां के नेतृत्व में आए किसान बलजिंद्रसिंह मान 46 एफ, अमृतपालसिंह समरा 36 एफ, हरजीतसिंह 41 एफ व बेअंत सिंह 4 ओ सहित करीब दो सौ किसानों ने एसडीएम को बताया कि स्थानीय शुगर मिल की ओर से गन्ना उत्पादकों को पिछले चार साल से पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा से कम भाव दिया जा रहा है। उन्होंने गन्ने का रेट पड़ोसी राज्यों के समान देने की मांग रखी।
उन्होंने एसडीएम को बताया कि पंजाब व हरियाणा के मुकाबले राज्य में डीजल, खाद व अन्य पेस्टीसाइडस के मूल्य कहीं ज्यादा हैं। इसके बावजूद यहां 275 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गन्ना खरीदा जा रहा है।जबकि पंजाब में गन्ने का रेट 310 रुपए प्रति क्विंटल व हरियाणा में गन्ने का रेट 330 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। मौके पर छिन्द्रपालसिंह लखियां 5 ओ, परमात्मासिंह 10 एफएफ, विचित्र सिंह 36 एफ, निरंजन सिंह बडिग़ां, परविंद्रसिंह लुहारा आदि किसान मौजूद थे।
मगर वो हुए ना हमारे...
किसानों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में यह स्पष्ट अंकित किया कि हम इस सरकार को 'अपना' मानकर पिछले चार साल से शांतिपूर्वक तरीके से बार-बार रेट बढ़ाने के लिए आग्रह कर रहे हैं। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसानों ने यहां तक लिखा है कि उन्हें इस बजट में गन्ने का रेट बढऩे की पूरी आशा थी लेकिन निराशा हाथ लगी।
Published on:
14 Feb 2018 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
