scriptRBSE 10th Result: मजदूर के बेटे ने 97.83 प्रतिशत लाकर लहराया परचम, बनना चाहता है IAS, ये बताई Preparation Strategy | RBSE 10th Result 2024 Topper Punit Kumar Jangid Labourer's son Score 97.83% Preparation Strategy Of 10th Topper | Patrika News
श्री गंगानगर

RBSE 10th Result: मजदूर के बेटे ने 97.83 प्रतिशत लाकर लहराया परचम, बनना चाहता है IAS, ये बताई Preparation Strategy

इस साल 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए प्रदेशभर के 10.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के इंतजार को खत्म करते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बुधवार शाम 5 बजे माध्यमिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए।

श्री गंगानगरMay 30, 2024 / 11:50 am

Akshita Deora

श्रीविजयनगर ब्लॉक के भातीवाला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुनीत कुमार जांगिड़ पुत्र ओमप्रकाश ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया। पुनीत आईएएस बनना चाहता है। पुनीत ने कामयाबी का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया। वह 6 से 7 घंटे अध्ययन करता था और मोबाइल से दूरी रखी। पुनीत के पिता गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। ग्रामीणों ने पुनीत के घर पर जाकर बधाई और आशीर्वाद दिया। उपलब्धि को विद्यालय के उप प्राचार्य अवतार सिंह ने विद्यालय के लिए गौरव की बात बताया।
इस साल 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए प्रदेशभर के 10.50 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के इंतजार को खत्म करते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने बुधवार शाम 5 बजे माध्यमिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए। नए जिलों के गठन के बाद इस साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 50 जिलों का दसवीं का रिजल्ट घोषित किया है। अनूपगढ़ जिला 92.91 प्रतिशत के साथ 50 जिलों में 28 वें पायदान पर रहा है। अनूपगढ़ ने 10 वीं के रिजल्ट में श्रीगंगानगर को 3 पायदान पीछे छोड़ा है। श्रीगंगानगर राज्य में 31वें स्थान पर रहा है। हालांकि महज 0.71 प्रतिशत से अनूपगढ़ जिले ने यह बढ़त बनाई हैं। जहां श्रीगंगानगर जिले का परीक्षा परिणाम 92.20 प्रतिशत रहा है, वहीं अनूपगढ़ जिले का परीक्षा परिणाम 92.91 प्रतिशत रहा है।
यह भी पढ़ें

RBSE 10th Result 2024 : बेटी मन लगाकर पढ़ सके इसलिए पिता ने छोड़ी नौकरी, 4 विषयों में 100 अंक लाकर बेटी ने कर दिया सपना साकार

जिले में 2.90 प्रतिशत के फासले से आगे रहीं बेटियां

बेटियों ने 12 वीं के तीनों संकायों विज्ञान,वाणिज्य और कला में लड़कों को पछाड़ा था। अब बेटियों ने 10वीं के रिजल्ट में भी छात्रों को 2.90 प्रतिशत के अंतर से पीछे छोडा है। हालांकि दसवीं की परीक्षा देने वाली छात्राओं की संया जिले में से परीक्षा में शामिल होने वाली छात्रों की संया से कम थी। जिलेभर में 321 छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले कम परीक्षा दी थी। हालांकि नबरों में अव्वल आने के मामले में छात्रों ने छात्राओं को पीछे छोड़ा हैं। वहीं जिले में 8911 विद्याथियों में से 4735 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, इस मामले में भी छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया हैं। अनूपगढ़ जिला 31 वें पायेदान पर रहा है। पहले नंबर पर 97.74 फीसदी के साथ झुंझुनू, दूसरे स्थान पर 97.61 फीसदी के साथ सीकर तथा तीसरे स्थान पर 97.35 प्रतिशत के साथ डीडवाना-कुचामन जिले का रहा है। 85.36 फीसदी के साथ प्रतापगढ़ जिला सबसे नीचे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें

RBSE 10th Result 2024 : राजस्थान के आदित्य ने 3 विषयों में हासिल किए 100 अंक, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे

जिले का श्रेणीवार कुल परिणाम

प्रथम श्रेणी – 4735

द्वितीय श्रेणी – 3454

तृतीय श्रेणी – 690

पास – 32

कुल – 8911

प्रतिशत – 92.91

Hindi News/ Sri Ganganagar / RBSE 10th Result: मजदूर के बेटे ने 97.83 प्रतिशत लाकर लहराया परचम, बनना चाहता है IAS, ये बताई Preparation Strategy

ट्रेंडिंग वीडियो