29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूंजे जयकारे, भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु

'लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंगबली का', 'एक दो तीन चार, बाबा तेरी जयजयकार' और फिजां में गूंजते एेसे ही कई भजन और जयघोष।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jai Narayan Purohit

Feb 05, 2017

Religi

Religious rally

श्रीगंगानगर.

'लहर-लहर लहराए रे झंडा बजरंगबली का', 'एक दो तीन चार, बाबा तेरी जयजयकार' और फिजां में गूंजते एेसे ही कई भजन और जयघोष। भजनों की धुन पर थिरकते श्रद्धालु, जगह-जगह हाथ जोड़कर बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धा से झुके लोग और हाथ में बाबा की ध्वजा लिए भक्त । श्री झांकीवाले बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार सुबह निकली धर्मध्वजा पद यात्रा में रविवार को कुछ एेसा ही माहौल था। शहर के अग्रसेन चौक से रवाना हुई शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। जिस भी मार्ग से शोभायात्रा गुजरी लोगों ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया।

शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड चल रहा था। इसके पीछे श्रद्धालुओं का बड़ा समूह था। हाथ में ध्वजा लिए हुए श्रद्धालुओं के मन में बस मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन करने का भाव था। शोभयात्रा में कई वाहनों पर डीजे लगे थे तथा इन पर चल रहे भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे थे।

फूलों से सजी बाबा की झांकी

इन सब के बीच बजरंग बली की झांकी एक वाहन पर सजाई गई। इस पर झांकी वाले बालाजी मंदिर में स्थापित बाबा की झांकी का स्वरूप वाहन पर सजाया गया। इसके आगे श्रद्धालु महिलाएं मार्ग की सफाई करते हुए चल रही थी। इस वाहन पर सवार श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।

यहां बाबा की सेचतन झांकी

शोभायात्रा में बाबा की सचेतन झांकी भी थी। इसे शोभायात्रा के बीच में रखा गया। बजरंगबली के इस सचेतन स्वरूप के श्रद्धालुओं के बीच पहुंचते ही श्रद्धालु जयकारे लगाने लगते तथा बजरंग बली के चरण छूकर आशीर्वाद लेते।

शुरू हुआ अखंड रामनाम संकीर्तन

शोभायात्रा के मंदिर परिसर में पहुंचते ही अखंड रामनाम संकीर्तन शुरू हुआ । इसमें श्रद्धालुओं ने जमकर भागीदारी निभाई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।


ये भी पढ़ें

image