script

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक महिला सहित 5 घायल, एक की हालत गंभीर

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 01, 2018 06:10:52 am

Submitted by:

rohit sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Road Accident

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक महिला सहित 5 घायल, एक की हालत गंभीर

श्रीगंगानगर
अनूपगढ तहसील क्षेत्र के गांव सलेमपुरा के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने टक्कर होने से एक महिला सहित 5 जने घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला सहित 3 जनों को रेफेर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मोहन लाल पुत्र लाडू राम निवासी 7 एम डी, विनोद कुमार पुत्र भागीरथ निवासी 5 एम डी, चैनकी देवी पत्नी लाडू राम तथा सोनू पुत्र राम कृष्ण निवासी 7 एम डी एक शादी समारोह में शामिल होने रायसिंह नगर की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से तेज गति से आ रहे पपू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी अनूपगढ से इनकी टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों को गंभीर चोट लगी।
घायलों को आस पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। सूचना पर स्थानीय पुलिस समेजा थाने से पुलिसकर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा घायलों के पर्चा बयान लिए। अस्पताल में घायलों के पहुंचने पर प्राथमिक इलाज के बाद मोहन लाल चैनकी देवी तथा पपू को इलाज के लिए बीकानेर ट्रोमा सेंटर रैफर कर दिया गया। घायलों में मोहन लाल पुत्र लाडू राम की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है।
पढ़ें अन्य खबर..

श्रीगंगानगर। शहर में दयानंद मार्ग स्थित बाजार में गुरुवार रात को छत के रास्ते से घुसकर चोर एक साथ आठ दुकानों से नकदी व सामान चोरी कर ले गए। चोरी का पता तब लगा जब शुक्रवार सुबह दुकानदार दुकानों पर पहुंचे तो अंदर सामान बिखरा देखकर दंग रह गए। घटना की खबर के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी, डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।
छत से होकर दुकानों में उतरे

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह अपनी-अपनी दुकानें खोलने के लिए शुक्रवार सुबह दुकानदार पहुंचे थे। इस दौरान जब दुकानदार दुकान खोलकर अंदर गया तो वहां सामान बिखरा मिला और तिजोरी के ताले टूटे पड़े थे। दुकानदार ने शोर किया तो अन्य दुकानदार भी वहां पहुंच गए। यहां दुकान में चोर सीढी से नीचे उतरकर आए थे। इसके बाद दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोली तो सभी की दुकान में नकदी, रेजगारी सहित सामान गायब मिला। इस दौरान वहां लोग जमा हो गए। यहां आठ दुकानों में चोरी की वारदात होना सामने आई है।

ट्रेंडिंग वीडियो