10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान के कई तस्करों से हैं भोलू के संपर्क

हेरोइन और हथियार तस्करी का आरोपित गुरजंट उर्फ भोलू बीएसएफ की हिटलिस्ट में सबसे कुख्यात अपराधी है।

2 min read
Google source verification

image

Jai Narayan Purohit

May 18, 2016

smugler Bholu with police in Sriganganagar

smugler Bholu with police in Sriganganagar

श्रीगंगानगर. हेरोइन और हथियार तस्करी का आरोपित गुरजंट उर्फ भोलू बीएसएफ की हिटलिस्ट में सबसे कुख्यात अपराधी है। उस पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां संचालित करने सहित अन्य आपराधिक धाराओं के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उसकी 2010 के आस-पास गतिविधियां किए जाने की जानकारी बीएसएफ को है।

बीएसएफ और पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरजंटसिंह उर्फ भोलू पंजाब के तरणतारण जिले का रहने वाला है। उसका पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट गांव है। उसके पाकिस्तान स्थित हेरोइन और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क से संपर्क रहे हैं। बीएसएफ पंजाब फ्रंटीयर की बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहे संदिग्धों की 263 आरोपितों की सूची में गुरजंटसिंह उर्फ भोलू पहला आरोपित है। आरोपित पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से हेरोइन तस्करी और चाइनामेड पिस्टल, भारतीय नकली नोट, यूएस डॉलर और एके 47 तस्करी के पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। आरोपित की गैंग के राजस्थान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर संपर्कों की जांच जारी है। आरोपित ने 2011 से लेकर 2013 तक घड़साना, मटीली राठान और हिंदुमलकोट बॉर्डर पर तस्करी के मामलों में नाम आ रहा है। इन मामलों में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

आरोपित भोलू को राजस्थान पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद से खुफिया एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही हैं। आरोपित के अंतरराष्ट्रीय सीमा पार और भारत में मददगारों की जानकारी जुटाने के लिए एजेंसियां प्रयास कर रही हैं। आरोपित को पंजाब के नाभा जिले की जेल से गिरफ्तार कर जवाहरनगर थाना में लाया गया है। उसके खिलाफ अब तक 25 मुकदमें दर्ज हैं। इनमें सभी मामले हेरोइन तस्करी, हथियार तस्करी, पुलिस पर फायरिंग, हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के आरोप के हैं।

रिमांड पर लिया

आरोपित को जवाहरनगर पुलिस ने बुधवार दोपहर अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उस पर 2013 में गगन पथ से लग्जरी कार लूटने के आरोप में मामला दर्ज है। आरोपित के दो साथी इसी मुकदमे में पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनसे पूछताछ के बाद ही लग्जरी वाहन चोरी के मामलों में भोलू की भूमिका सामने आई थी। वह पंजाब में रहते हुए राजस्थान में राज्य सीमा पर सटे शहरों से लग्जरी गाडि़यां पिस्तोल का डर दिखाकर लूटता था। 2013 में ही आरोपित तरणतारण पुलिस के हाथ लग गया था। उसके बाद से उसे पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करती रही। राजस्थान पुलिस को गिरफ्तार करने का मौका अब मिला है। आरोपित से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।