
कुछ मीठा तो बनता है...आपने देश जो गंदा किया है
श्रीकरणपुर.
कस्बे के एक युवक व उसके साथियों की ओर से बनाई गई लघु फिल्म ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। देशभर में राजस्थान का नाम रोशन कर स्वच्छता का संदेश देती करीब तीन मिनट की यह फिल्म जिला व राज्य स्तर पर भी प्रथम स्थान पर रही है। दो अक्टूबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हुए आयोजन में फिल्म के निर्माताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती , राज्यमंत्री एसएस अहलूवालिया ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देने के अलावा नकद पुरस्कार की भी घोषणा की।
मजाक में सूझा आईडिया
एफसीआई श्रीगंगानगर में लिपिक पद पर कार्यरत वार्ड 6 निवासी हिमांशु गुप्ता (25) पुत्र गोविंदपाल गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से ‘स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि’ विषयक (निबंध, फिल्म व चित्रकारी श्रेणी) प्रतियोगिता रखी गई थी। पंद्रह अगस्त को प्रधानमंत्री के भाषण में इसके बारे में जानकारी मिलने पर उन्होंने सहकर्मियों रितु ढाका निवासी झूंझुनूं, मोनिका अग्रवाल निवासी श्रीगंगानगर व अशोक कुमार निवासी गांव कालियां से बात की। पहले सभी ने इसे मजाक में लिया। बाद में सभी ने इस विषय पर कुछ अलग करने का सोचा। और आखिर फिल्म बनाने पर सहमति बनी।
इंदिरा वाटिका में हुई शूटिंग
हिमांशु ने बताया कि फिल्म की थीम सोचने के बाद इसकी शूटिंग श्रीगंगानगर की इंदिरा वाटिका में की गई। सहकर्मी अशोक कुमार के बच्चे नंदिका व चिराग के साथ दो अन्य बच्चों को लेकर दो दिन तक शूटिंग पूरी हुई। प्रविष्टि देने की अंतिम तिथि आठ सितंबर 2017 से दो दिन पहले ही जिला परिषद में फिल्म की सीडी जमा करवाई गई। इस दौरान जिला अधिकारियों को फिल्म पसंद आने पर उन्होंने जयपुर भेज दी। और फिर वहां से पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय को भेजी गई।
बच्चों ने सिखाया सबक
पार्क में खेलते हुए तीन बच्चे साफ सफाई के अभाव में वायरल (बीमारी) होने से उनके एक दोस्त के बिछुडऩे पर चर्चा करते हैं। बच्चे कहते हैं कि सफाई के लिए कहने पर लोग मानते ही नहीं। इसी दौरान एक अन्य छोटी बच्ची आकर गंदगी देखने पर खुद सफाई करने व गंदगी फैलाने वालों को एक टॉफी (मीठा) देने का सुझाव रखती है। इस तरह वे पार्क, सडक़ व अन्य जगहों पर गंदगी फैलाने वाले कई लोगों को मीठा देकर स्वच्छता का सबक सिखाते हैं। स्वच्छता का संदेश देती 2.51 मिनट की यह फिल्म ‘यू टयूब’ पर भी उपलब्ध है।
Updated on:
07 Oct 2017 07:03 am
Published on:
07 Oct 2017 06:19 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
