
Rajasthan Weather News: मानसून की पहली बारिश कहीं जमकर हुई तो कहीं हल्की हुई। श्रीगंगानगर जिले में बारिश का दौर गुरुवार रात 11 बजे शुरू हुआ क्रम शुक्रवार दोपहर तक रुक-रुक कर चला। सर्वाधिक 62 मिलीमीटर बरसात ( Rain In Rajasthan ) सूरतगढ़ क्षेत्र में हुई जबकि सबसे कम एक मिलीमीटर बरसात पदमपुर में दर्ज की गई।
बारिश ने गर्मी और पानी की कमी से दम तोड़ रही रबी फसलों को जीवनदान दिया है, वहीं ग्वार और मूंग की बिजाई की बाट जोह रहे किसानों को खेत चलो की हरी झण्डी दे दी है।
तहसील वाइज कितनी बारिश:
श्रीगंगानगर- 47.8 मिलीमीटर
श्रीबिजयनगर- 24 मिलीमीटर
रायसिंहनगर- 39.8 मिलीमीटर
सादुलशहर- 8.5 मिलीमीटर
पदमपुर- 01 मिलीमीटर
अनूपगढ़- 03 मिलीमीटर
घड़साना- 05 मिलीमीटर
सूरतगढ़- 62 मिलीमीटर
श्रीकरणपुर- 55 मिलीमीटर
ऐश डाइक में कटाव:
तेज बारिश से सूरतगढ़ थर्मल में बनने वाली भारी राख को पानी के माध्यम से निस्तारित करने के लिए परियोजना के तीन नम्बर गेट के बाहर बने ऐश डाइक के बंधे में कटाव आने से नजदीक के खेत मे खड़ी तीन बीघा नरमे की फसल बर्बाद हो गई है ।
---------------------
सबसे अधिक संगरिया में बरसे मेघ, 82 एमएम हुई बारिश
यह भी पढ़ें : श्रीगंगानगर में एकाएक बदला मौसम
हनुमानगढ़ जिले में शुक्रवार अल सुबह मेघों की मेहरबानी से गांव-शहर सब तर बतर हो गए । जिले में बीते 24 घण्टों के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजे तक सबसे अधिक 82 एमएम बारिश संगरिया में हुई । इसी तरह हनुमानगढ़ तहसील में 30, पीलीबंगा में 12, टिब्बी में 65, रावतसर में 28, नोहर में 31 व भादरा तहसील में 01 एमएम बारिश हुई। समय पर बारिश होने से इस बार बिजाई का क्षेत्रफल बढऩे के आसार है ।
Updated on:
02 Jul 2022 08:39 am
Published on:
02 Jul 2022 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
