
छात्र संघ चुनाव: मतदाता सूचियां हुई फाइनल,22 अगस्त को नामांकन
छात्र संघ चुनाव: मतदाता सूचियां हुई फाइनल,22 अगस्त को नामांकन
-महाविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर चहल-पहल बढ़ी
-कई महाविद्यालयों में अभी तक छात्र संघ अध्यक्ष का नाम तय नहीं हुआ
श्रीगंगानगर.
कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए। अब छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को अंतिम मतदाता सूचियां फाइनल कर महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गई। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महा सचिव,संयुक्त सचिव व कक्षा प्रतिनिधि के लिए उम्मीदवारों को तय करने की कवायद में लगे रहे। कई महाविद्यालयों में नए नियमों की वजह से छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों की उम्मीदवारों पर पानी फिर गया। अध्यक्ष पद के लिए राजकीय महाविद्यालयों में इस वर्ष अभी तक एमएप प्रीवियस में प्रवेश नहीं मिल पाया है। वहीं,अभी तक छात्र अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तय नहीं कर पाएं है जबकि रविवार तक नाम तय होने की बात कहीं जा रही है। जबकि 22 अगस्त को अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी।
------------
इनकी उम्मीदों पर फिरा पानी
डॉ.बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए दो गुट बने हुए हैं। इनमें एक गुट की तरफ से भूपेंद्र बिश्नोई और दूसरे गुट से गजानंद कड़वासरा छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए तैयारी में जुटे हुए थे। कॉलेज में प्रचार-प्रसार और छात्र हित के मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन तक किया। कॉलेज के छात्रों को अपने-अपने पक्ष में करने में कई दिनों से लगे हुए थे। लेकिन छात्र संघ चुनाव की गाइड लाइन के अनुसार इनको एमए प्रीवियस में प्रवेश ही नहीं नहीं मिला। इस कारण यह दोनों ही छात्र अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। इनका मतदाता सूची में नाम नहीं आया है।अब यह दोनों ही गुट अध्यक्ष पद के लिए नए उम्मीदवार की तलाश में जुटे हुए हैं। दोनों ही गुटों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष छात्र संघ अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार खड़ा कर उनको चुनाव जीता कर छात्र राजनीति कर रहे हैं।
महाविद्यालय परिसर में रही चहल-पहल
चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय परिसर में चहल-पहल बढ़ गई है।फाइनल मतदाता सूचियां सूचना पट् पर चस्पा कर दी गई। छात्राएं मतदाता सूचियां देखती हुई देखी गई। निर्वाचन मंडल की अध्यक्ष डॉ.लता व्यास ने बताया कि फाइनल मतदाता सूची कर दी गई है।
-----------
छात्र संघ चुनाव लडऩे के लिए योग्यता
अध्यक्ष व महासचिव--स्नातक तृतीय वर्ष में अथवा ऊपर कक्षाओं में अध्ययनरत
उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव-स्नानक द्वितीय वर्ष में अथवा ऊपरी कक्षाओं में अध्ययनरत
कक्षा प्रतिनिधि-स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी
यूं रहेगा चुनावी कार्यक्रम
-उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करना सुबह 10 से अपरान्ह तीन बजे तक-22 अगस्त
-उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तिया प्राप्त करना अपरान्ह तीन से पांच बजे तक-22 अगस्त
-वैध नामांकन की सूची का प्रकाशन सुबह 10 बजे-23 अगस्त
-उम्मीदवारों की ओर से नाम वापस लिया जाना सुबह 11 से अपरान्ह दो बजे तक-23 अगस्त
-उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन अपरान्ह दो से शाम पांच बजे तक-23 अगस्त
-मतदान प्राप्त आठ से अपरान्ह एक बजे तक- 26 अगस्त
-मतदाता सूचियां फाइनल की जारी
-डॉ.बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय-2758
-राजकीय विधि महाविद्यालय श्रीगंगानगर-224
-चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय-2557
-एसडी बिहाणी पीजी कॉलेज-801
-डीएवी पीजी कॉलेज-507
-आत्मवल्लभ जैन पीजी कन्या महाविद्यालय-292
-एसजीएन खालसा पीजी कॉलेज-471
-गुरुनानक गल्र्स पीजी महाविद्यालय-440
Published on:
21 Aug 2022 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
