31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में जाते मानसून के साथ अचानक पाकिस्तान से आया ‘तूफान’ , कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश हुई शुरू

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर।

राजस्थान में बुधवार को अचानक एक बार फिर मौसम ने पलटा खाया। प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया और तेज अंधड़ शुरू हो गया। थोड़ी देर आंधी चलने के बाद बरसात भी शुरू हो गयी।

बता दें कि बिन मौसम हो रही बरसात ने किसान और व्यापारी वर्ग की चिंता बढ़ा दी है। बरसात और आंधी से फसलों को नुकसान होगा। क्योंकि इस समय ग्वार, मूंग की फसल कटाई चल रही है। वहीं नरमा और कपास भी खिला हुआ है। ऐसे में बिन मौसम हुई बरसात से किसानों को चारों तरफ नुकसान ही नुकसान होना है।

श्रीगंगानगर में अचानक तेज हवा और बरसात पाकिस्तान यानी पश्चिम दिशा की तरफ से आई है। वहीं हवा काफी तेज रफ्तार आगे बढ़ रही है इससे हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में भी फसलों के नुकसान की आशंका है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई थी। इसके चलते बुधवार को अचानक पश्चिमी दिशा से तेज हवा के साथ अंधड़ और बारिश का दौर शुरू हो गया। अचानक मौसम के परिवर्तन से किसानों की फसलों को काफी नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है।

अलवर में भी शुरू हुई बारिश

वहीं अलवर जिले में भी मौसम का रुख बदल गया और करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ और बिजली के कई पोल व तार टूट गए। इससे कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। शहर में सेन्ट्रल मार्केट के समीप एक पुराना पेड़ टूट कर गिर पड़ा। इससे वहां खड़ी दो कार व तीन बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, मॉर्डन स्कूल के पास पेड़ गिरने से यातायात जाम हो गया।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग