scriptफ्लोराइड युक्त पेयजल से लोग हो रहे परेशान | supply of floride water in Sribijaynagar | Patrika News

फ्लोराइड युक्त पेयजल से लोग हो रहे परेशान

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 18, 2019 07:43:48 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

floride

फ्लोराइड युक्त पेयजल से लोग हो रहे परेशान

श्रीबिजयनगर.

कस्बे में कई दिन से जलदाय विभाग की ओर से फ्लोराइड युक्त पेयजल सप्लाई किया जा रहा है । फ्लोराइड युक्त पेयजल सप्लाई से कस्बे में जो लोग सीधा वाटरवक्र्स से आने वाले पानी का उपयोग कर रहे है उन्हें पेटदर्द व दस्त की शिकायत होने लगी है।
जानकारी के अनुसार वाटरवक्र्स में डिग्गियों में जलभराव होने के बाद भी जलदाय विभाग की ओर से पिछले पांच- छह दिन से ट्यूबल के पानी को पेयजल के रूप में आपूर्ति किया जा रहा है । जिससे कस्बावासी परेशान है। कस्बे में वाटर वक्र्स से आने वाले पानी का सीधे उपयोग करने वाले ग्रामीणों को कई तरह की परेाानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे चिकित्सकों से उपचार ले रहे हैं।
पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता दीपक गोदारा में बताया कि रॉ वाटर सप्लाई देने वाले दोनो पम्प खराब हो जाने से ट्यूबल से पानी का भराव किया जा रहा था। दोनो पम्पो को अब सही करवा दिया गया है । सोमवार से पेयजल के लिए नहरी पानी का भराव किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो