scriptबैलगाड़ी से जा रहा दंपती हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया, पति और बैल की हुई मौत, पत्नी गंभीर घायल | Suratgarh couple travelling in bullock cart contact with high voltage current husband and bullock died wife seriously injured | Patrika News
श्री गंगानगर

बैलगाड़ी से जा रहा दंपती हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया, पति और बैल की हुई मौत, पत्नी गंभीर घायल

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में बैलगाड़ी से जा रहे 25 साल के युवक की मौत हो गई। पत्नी गंभीर घायल है और बैल की भी मौत हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए।

श्री गंगानगरMay 29, 2025 / 12:46 pm

Kamal Mishra

couple travelling in bullock cart

बैलगाड़ी से जा रहे दंपती ( प्रतीकात्मक तस्वीर-एआई)

श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ विद्युत परियोजना क्षेत्र की ग्राम पंचायत एटा में बुधवार सुबह बैलगाड़ी से जा रहा दंपती रास्ते में लटक रहे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। करंट की चपेट में आने से बैल ने भी मौके पर दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे कालूराम (25) पुत्र इंद्राज वाल्मीकि अपनी पत्नी मोनिका व बहन के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर खेत से मिट्टी लेने जा रहा था। रास्ते में वे 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गए।

यह वीडियो भी देखें:

पत्नी बीकानेर रेफर

करंट लगने से कालू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथ में बैठी पत्नी मोनिका गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सूरतगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। बाद में हालत गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर रेफर कर दिया। बैलगाड़ी में सवार उसकी छोटी बहन भी मामूली जख्मी हुई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

11 लाख रुपये मुआवजे की बात पर बनी सहमति

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उपखंड अधिकारी संदीप कांकड़, सदर सीआई रामकुमार लेघा व थर्मल चौकी प्रभारी जयपाल की मध्यस्थता में जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता वीआर परिहार, अधिशासी अभियंता नेमीचंद वर्मा और सहायक अभियंता चन्द्रशेखर ओझा से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की वार्ता हुई।

ग्रामीणों ने किया धरना खत्म

बैठक में डिस्कॉम व प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए व एक लाख रुपए जनसहयोग से एकत्रित कर देने पर सहमति बनी। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।

Hindi News / Sri Ganganagar / बैलगाड़ी से जा रहा दंपती हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया, पति और बैल की हुई मौत, पत्नी गंभीर घायल

ट्रेंडिंग वीडियो