scriptदर्जी की बेटी गीता ने किया कमाल | Tailor's daughter Geeta did amazing | Patrika News

दर्जी की बेटी गीता ने किया कमाल

locationश्री गंगानगरPublished: May 22, 2019 09:01:31 pm

Submitted by:

Krishan chauhan

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

Education

दर्जी की बेटी गीता ने किया कमाल

दर्जी की बेटी गीता ने किया कमाल


– 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में अव्वल

श्रीगंगानगर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से बुधवार को घोषित बारहवीं कला वर्ग के परिणाम में चक 55 एफ की बेटी गीता जयपाल ने 99.40 प्रतिशत अंक हासिल राज्य में अव्वल रही। गीता ने हिंदी, राजनीति विज्ञान और पंजाबी साहित्य में 100 में से 100 अंक, अंग्रेजी में 99 तथा इतिहास में 98 अंक हासिल किए हैं। 
गीता ने बताया कि वह दो घंटे नियमित पढ़ती थी और स्कूल जाती थी। पढ़ाई का समय निश्चित नहीं था। सोशल मीडिया का कभी उपयोग ही नहीं किया। गीता ने सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। वह आइएएस बनना चाहती है।
तीन किमी दूर है स्कूल

गीता जयपाल अपने चक से करीब तीन किमी दूर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावरसिंहपुरा में पढऩे जाती थी। गीता के पिता मंगलाराम जयपाल दर्जी और माता संगीता जयपाल गृहिणी है। महज चार बीघा जमीन है, जिसमें से दो बीघा बारानी है। गीता पढ़ाई के साथ-साथ घर के काम में भी हाथ बंटाती है। 
गीता ने कक्षा 10 में 90.17 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। गीता ने बताया कि उसे अपनी बड़ी बहन ममता जयपाल से प्रेरणा मिली, जो फिलहाल प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो