21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करता था शिक्षक, फिर ग्रामीणों ने सरेआम दे दी ऐसी सजा

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ पर परिजनों ने एक शिक्षक का मुंह काला कर उसकी जमकर पिटाई की।

3 min read
Google source verification
molestation.jpg

श्रीगंगानगर। स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ पर परिजनों ने एक शिक्षक का मुंह काला कर उसकी जमकर पिटाई की। घटना शनिवार को पदमपुर तहसील के गांव 7 डीडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में घटी। शिक्षा विभाग और पुलिस को अभी तक मामले की शिकायत नहीं हुई है। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने घटना की पुष्टि की है। छात्रा के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय का अध्यापक राजेश कुमार पिछले कई दिन से ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। दो-तीन दिन पहले उसने बच्ची को सोशल मीडिया पर चेट करने का कहा तो उसने घर आकर अपनी मां से यह बात बताई।

यह भी पढ़ें- IMD Heavy Rain Alert: बीते 24 घंटों में मानसून ने कर दिया बेहाल, आज भी रेड अलर्ट, होगी भारी बारिश

अध्यापक उसके साथ जो हरकतें कर रहा था उसकी जानकारी भी बच्ची ने दी। अध्यापक के खिलाफ सबूत के इकट्ठा करने के लिए परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर छात्रा की ओर से चेट की शुरुआत की तो उसने तुरंत जवाब दे दिया। अगले दिन अध्यापक ने छात्रा को स्कूल जाने की बजाय किसी दूसरी जगह आने का कहा तो परिजनों को अध्यापक के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल चुका था। छात्रा के परिजनों ने बताया कि अध्यापक की गलत हरकतों की जानकारी उन्होंने शुक्रवार को कार्यवाहक प्रधानाचार्य को देकर अध्यापक से माफी मंगवाने का कहा, लेकिन कार्यवाहक प्रधानाचार्य के अवकाश पर होने के कारण वह विद्यालय में नहीं गए। शनिवार को परिजन घर की और पड़ोस की कई महिलाओं और पुरुषों को साथ लेकर विद्यालय में गए तो अध्यापक और कार्यवाहक प्राचार्य सहित समूचा स्टाफ मिल गया। गलत हरकतों के लिए पहले भी ग्रामीणों से माफी मांग चुके अध्यापक ने स्टाफ के सामने गलती स्वीकार पुन: ऐसा नहीं करने का कहा तो महिलाओं को ताव आ गया। अध्यापक को वह अपने साथ विद्यालय के प्रांगण में ले गई और उसे फर्श पर बैठाकर कनस्तर में भरा काला तेल उसके सिर पर उड़ेल दिया। छात्रा के साथ आए पुरुषों ने तब अध्यापक की जमकर पिटाई की। अध्यापक सूरतगढ़ तहसील के गांव सरदारपुरा बीका का रहने वाला बताया गया है। बीच-बचाव के लिए वह सरपंच को अपने साथ लाया था, लेकिन छात्रा के परिजनों के गुस्से को देख सरपंच तमाशबीन बना रहा।

यह भी पढ़ें- पितृपक्ष के अंतिम दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण भी अगले माह

शिकायत के बाद भी हरकत
सरकारी स्कूल की छात्रा के साथ गलत हरकतें करने पर जिस अध्यापक का मुंह काला कर पिटाई की गई है, वह अपनी हरकतों के कारण पहले भी माफी मांग चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक राजेश कुमार पहले भी स्कूल की कई छात्राओं के साथ गलत हरकत कर चुका था। छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। तंग आकर छात्राओं ने परिजनों को बताया तो परिजन स्कूल में पहुंच गए और अध्यापक को काफी लताड़ा। माहौल गर्माते देख उस समय तो अध्यापक ने माफी मांग ली, लेकिन कुछ दिन बाद वह फिर से छात्राओं के साथ गलत हरकत करने लगा। अभी उसने जिस छात्रा के साथ गलत हरकत की थी उन्होंने माफी मंगवा कर छोड़ने की बजाय अध्यापक को सबक सिखाने का निर्णय किया। ग्रामीणों ने बताया कि मुंह काला और पिटाई करने के बाद आरोपी अध्यापक को गांव की गलियों में घुमाया गया। अध्यापक के माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया। इस घटना को लेकर गजसिंहपुर थाना प्रभारी सुभाष बिश्नोई से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी तक कोई परिवाद नहीं मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम गांव में भेजी गई थी। तब तक वहां सब कुछ सामान्य हो चुका था।


जांच के लिए टीम गठित
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गिरजेशकांत शर्मा ने बताया कि पदमपुर सीबीइओ हरबंस सिंह ने सात डीडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक के खिलाफ जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की जानकारी दी है। दो स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्रकरण की जांच सौंपी है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकार की घटना शिक्षक वर्ग व हम सब के लिए अच्छी बात नहीं है।

अधिकारियों की लापरवाही
विद्यालय में एक शिक्षक का मुंह काला कर पिटाई करने के प्रकरण में संस्था प्रधान व सीबीइओ ने कुछ भी कार्यवाही नहीं की। शाला की कार्यवाहक प्रधानाचार्य पूजा व सीबीइओ हरबंस सिंह ने शाम तक जिला स्तरीय अधिकारियों को घटना की सूचना तक नहीं दी। पत्रिका ने डीइओ से बात की तो पहले उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इनकार किया। बाद में उन्होंने इस घटना की जांच के लिए सीबीइओ के जांच कमेटी गठित करने की बात कही।

सजा नहीं तो मुंह काला
शिक्षक राजेश कुमार शनिवार को अवकाश पर था। वह अपने साथ सरंपच को लेकर छात्रा के परिजनों से माफी मांगने के लिए गांव व स्कूल में आया। अध्यापक के आने का पता चलने पर छात्रा के परिजन इकट्ठे होकर विद्यालय में आ गए। काला तेल महिलाएं साथ लाई थी। अध्यापक से सामना होते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि गलत हरकतों के लिए अध्यापक को स्टाफ और साथ आए सरपंच ने कोई सजा तय नहीं की, इसलिए अब हम इसे सजा देंगे।