24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों के लिए नहीं, बस कार्यकर्ता-लाभार्थियों के लिए चलेगी

प्रधानमंत्री की बीकानेर के पास पलाना में आज सभा श्रीगंगानगर से 55 और अनूपगढ़ से 25 बसें जाएंगी

less than 1 minute read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर आगार की 60 फीसदी बसें गुरुवार को सीधी बीकानेर जाएंगी। बीकानेर के देशनोक के पास पलाना में दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा होगी। इस जनसभा के लिए आगार की 55 बसों को रवाना किया जाएग। इसके अलावा 25 बसें अनूपगढ़ डिपो सहित कुल 80 बसें भेजी जा रही है। इस कार्यक्रम के कारण बुधवार और गुरुवार को श्रीगंगानगर आगार डिपो से चलने वाली कई रूटों की बसें प्रभावित रहेंगी। यात्रियों को बसों के लिए ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ेगा।

यह मार्गों होंगे प्रभावित

  • श्रीगंगानगर डिपो से हनुमानगढ़, रावतसर, नोहर, भादरा, सूरतगढ़, पदमपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, घड़साना, रावला, खाजूवाला, केसरीसिंहपुर, करणपुर व सादुलशहर जैसे कई मार्गों पर बसों का संचालन प्रभावित होगा। निगम के पास कुल 91 ही बसें और इनमें 55 बसें पालना में भेजने पर बसों की संख्या पीछे कम रह जाएगी। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि दिल्ली और जयपुर के लिए बसों का संचालन सामान्यता दिनों की तरह ही जारी रहेगा।

स्थानीय मार्गों पर बसें कम चलेंगी

  • मुख्य प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए श्रीगंगानगर से 55 बसें लाभार्थियों को लेकर जाएंगी, इसलिए स्थानीय मार्गों पर बसें कम चलेंगी। अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर आगार डिपो संयुक्त रूप से बस संचालन की योजना बना रहे हैं। इससे यात्रियों को कुछ देरी का सामना करना पड़ सकता है।