
आज शिक्षा विभाग से रिकार्ड कब्जे में लेगी जांच कमेटी
श्रीगंगानगर.
पांच दिन के सरकारी अवकाश के बाद मंगलवार को पंचायत सहायक भर्ती में हुई कथित गड़बडिय़ों की जांच शुरू की जाएगी। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार थोरी की अगुवाई में जांच कमेटी मंगलवार को जिला परिषद और शिक्षा विभाग से उन सीटों का रिकॉर्ड अपने कब्जे में लेगी जिन सीटों पर अपात्रों को पात्र बनाकर भर्ती का आरोप है। जांच भी बीईईओ को देने से हंगामा हुआ तो जांच एसीईओ को दी गई। कमेटी में एसीईओ डा. थोरी के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रमेश शर्मा और जिला सतत एवं प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी यशपाल असीजा शामिल हैं।
खैरुवाला प्रकरण की जांच कल
सादुलशहर क्षेत्र ग्राम पंचायत खैरूवाला में बीईईओ की बेटी को पंचायत सहायक के लिए चयनित प्रकरण की जांच जिला परिषद के एसीईओ डा. नरेन्द्र कुमार थोरी को सौंपी गई है, जो चार अक्टूबर को शुरू होगी। वंचित विद्यार्थी मित्र और अभ्यर्थी गांव सात एमएलडी निवासी छिन्द्र सिंह ने गांव खैरुवाला में पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके स्थान पर सादुलशहर बीईईओ प्रमोद ढाका की बेटी नेहा ढाका का चयन किया गया। जांच भी बीईईओ को देने से हंगामा हुआ तो जांच एसीईओ को दी गई।
आवेदन जमा कराने की होड़
ग्राम पंचायत सहायकों के चयन से शेष रही ग्राम पंचायतों में चयन के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों में अभ्यर्थियों में हौड़ सी लगी रही। अंतिम दिन मंगलवार को रखा गया है। जिले में कुल 672 में से 448 पदों पर पंचायत सहायक भर्ती हो चुकी है लेकिन शेष रहे 224 पदों के लिए 22 सितम्बर से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। मंगलवार को आवेदन विधालय समय में स्वप्रमाणित दस्तावेज जमा करवा सकेंगे। 4 अक्टूबर को चयन कर एसडीएमसी से यह सूची शिक्षा विभाग कार्यालय में बंद लिफाफे में भिजवाई जाएगी। इस भर्ती को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में राजनीति भी तेज हो गई है।
Published on:
03 Oct 2017 05:28 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
