31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

No video available

चोरों का यह दुहस्सास: महज 70 सैंकंड में पार किया गीजर

- गौशाला मार्ग पर हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

Google source verification

श्रीगंगानगर. गौशाला मार्ग पर एक दुकान के आगे बिजली के गीजर को एक युवक ने चुपके से पार कर लिया। शाम करीब साढ़े सात बजे यह वारदात हुई। हरीश इलैक्ट्रे​िक्ल्स की दुकान के आगे बिजली के उत्पाद रखे हुए थे। इसमें बिजली के गीजर भी शामिल हुए थे। तभी गौशाला मार्ग पर बीरबल चौक से सुखाडि़या सर्किल जा रहा एक ई रिक्शा आकर रुका। इसमें से एक युवक दुकान के पास पहुंचा तो चालक ई रिक्शा को यू टर्न करते हुए पास वाली दुकान पर इस तरीके से ले गया कि जैसे यह युवक चोरी की वारदात करने आएगा तो उसके साथ चला जाएगा। हुआ भी वैसे ही। पड़ौसी दुकान के संचालक नरेन्द्र सेतिया ने बताया कि दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। इस चोरी की वारदात के लिए महज सत्तर सैंकड का समय लगा। जब तक दुकानदार अपना सामान संभलता तब तक चोरी की वारदात करने वाला युवक ओझल हो चुका था। इस संबंध में जवाहरनगरथाना​धिकारी देवेन्द्र सिंह को सीसीटीवी की फुटेज भेजकर इसे वायरल कर दिया है।