
सिरसा हरियाणा से एक माह पहले लापता हुए मदारी का खेल दिखाने वाले तीन बच्चे यहां मिले, खुद को जलंधर का बताते रहे
श्रीगंगानगर. सिरसा हरियाणा से करीब एक माह पहले लापता हुए तीन बच्चे श्रीगंगानगर में मिले हैं। यहां यह बच्चे करीब एक माह पहले रेलवे स्टेशन के समीप लावारिस हालत में मिले थे। जिनको यहां विवेक आश्रम में रखा गया। बच्चों की ओर से खुद का घर जलंधर पंजाब में बताते रहने के कारण परिजनों तक नहीं पहुंच पाए थे। अब जब उन्होंने सही पता बताया तो सिरसा के निकले। सिरसा सिटी थाना पुलिस व परिजनों को इस संबंध में सूचना कर दी गई है। जल्द ही पुलिस व परिजन बच्चों को लेने आएंगे।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अधिवक्ता लक्ष्मीकांत सैनी ने बताया कि सिरसा की अनाज मंडी में अस्थाई रूप से रहने वाले रहमत अली के परिवार से तीन बच्चे 5 सितंबर को गायब हो गए थे। मूल रूप से भूना की झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाला रहमत अली 15 दिन पहले ही सिरसा पहुंचा था और वह खेल दिखाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। बच्चे भी खेल दिखाने में मदद करते थे।
5 सितंबर को अचानक रजीम (6), इसराहिल (10) व संगम (13) लापता हो गए। परिवार ने दस दिन तक ढूंढा और जब बच्चे नहीं मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस के समक्ष रहमत अली की पत्नी मानो देवी ने बताया था कि उसका बेटा संगम पहले भी घर से जा चुका है और फिर अपने आप लौट आता है लेकिन इस बार वह अपने साथ दो अन्य बच्चों को भी ले गया।
29 सितंबर को तीनों बच्चे रेलवे स्टेशन के समीप लावारिस हालत में मिले थे। जिनको समिति की ओर से विवेक आश्रम में भिजवाया गया था। जहां काउंसलिंग में बच्चों ने खुद को नकोदर जलंधर पंजाब का होना बताया था। जहां इनके परिजनों की तलाश कराई गई लेकिन परिजन नहीं मिले।
24 अक्टूबर को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक त्रिलोक वर्मा ने तीन बच्चों को आश्रम में अलग-अलग कमरों में रखवाया। इसके बाद फिर से इसराहिल की काउंसलिंग की गई और उसको बताया कि उसके साथ वाले दोनों बच्चों को माता-पिता के पास जलंधर भेज दिया गया।
इस पर वह परेशान हो गया और उसने बताया कि वह तो सिरसा से भागकर आए हैं। तीनों भाई हैं। यह जानकारी मिलने के बाद सिरसा सिटी पुलिस थाना से संपर्क किया गया तो वहां तीनों बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज बताई गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों ने सूचना दी। यह सूचना मिलने पर परिजनों व पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। जल्द ही सिरसा पुलिस बच्चों के परिजनों को लेकर यहां पहुंचेगी।
Published on:
04 Nov 2019 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
