
सादुलशहर. मासूम युवराज खिलखिलाहट के साथ चलने का प्रयास करता हुआ।
आकाश अरोड़ा
सादुलशहर. तीन वर्षीय मासूम युवराज को जब माता-पिता उसके नन्हे हाथों को पकडकऱ चलाना चाहते हैं तो युवराज खिलखिला उठता है। अपने पैरों के बल पर खिलखिलाहट के साथ चलने की कोशिश करता है तो वह बेबस होकर नीचे गिर जाता है। युवराज के दोनों हाथों को पकडकऱ चलाया जाता है। माता-पिता युवराज को इलाज के लिए चिकित्सकों के पास लेकर गए, लेकिन इलाज महंगा होने के कारण वे इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। सरकारी सहायता भी किसी प्रकार की नहीं मिल रही है, जिससे युवराज अपने पैरों पर चल सके। युवराज गली में जब अन्य बच्चों को खेलते हुए देखता है तो उसका मन भी उनके साथ खेलने व दौडऩे को करता है, लेकिन इस बीमारी की वजह से उसके पैर उसका साथ नहीं देते व धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है। माता-पिता प्रतिदिन अपने पुत्र की इस बेबसी को देखकर भाव विभोर होकर रह जाते हैं।
आर्थिक सहयोग के लिए मुहिम का आगाज
आजाद क्लब ने युवराज के इलाज के लिए धन राशि एकत्रित करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मुहीम का आगाज किया है, ताकि युवराज की बीमारी का इलाज हो सके व अपने नन्हे पैरों पर खड़ा हो सके। मुहिम के आगाज के दौरान व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष विशाल सेतिया, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण जालप, नगर पार्षद मनीष शर्मा, श्री श्याम संकीर्तन मण्डल अध्यक्ष कौशल जींदगर, डेरा सच्चा सौदा के मनीष बजाज, ङ्क्षरकू नागपाल, गो सेवक विक्रम वर्मा आदि ने स्वयं सहयोग कर आमजन से इलाज में पीडि़त परिवार की मदद करने का आह्वान किया है। शर्मा ने बताया कि धन राशि एकत्रित करने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है व राशि एकत्रित होते ही युवराज का इलाहाबाद में समुचित इलाज हो सकेगा।
Published on:
16 Mar 2024 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
