
श्रीगंगानगर.
अब नांदेड़ के लिए सफर काफी आरामदायक हो गया है। मंगलवार को यात्रियों के लिए श्रीगंगानगर- नांदेड़ एक्सप्रेस में पहली बार एलएचबी कोच लगाए गए। नांदेड़ एक्सप्रेस को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से रवाना करने से पूर्व सभी यात्री डिब्बों को दुल्हन की तरह सजाया गया। स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी ने नांदेड़ सुपरफास्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नांदेड़ के लिए रवाना हुई इस सुपरफास्ट में सफाई कर्मियों की एक टीम भी गई है, जो रास्ते में कोच की सफाई करेगी।
नांदेड़ एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगने के कारण सिख यात्रियों में विशेष उत्साह नजर आया है। लाल रंग की इस यात्री गाड़ी में अठारह कोच लगाए गए हैं। वातानुकूलित कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खाना गर्म करने की विशेष सुविधा दी गई है। हालांकि इस ट्रेन में सुरक्षा के लिहाज से कैमरे और मनोरंजन के लिए एलईडी नहीं लगी हैं।
नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कई यात्रियों को मंगलवार को आरक्षण नहीं मिल पाया। यह ट्रेन मंगलवार को पहले दिन ही पूरे तौर से पैक थी। एलएचबी कोच का एक और रैक मंगलवार शाम श्रीगंगानगर पहुंचा। इस रैक को बुधवार को जम्मू तवी के लिए रवाना किया जाएगा। जम्मू तवी और नांदेड़ जाने वाले यात्री एलएचबी कोच लगने से काफी राहत महसूस करेंगे।
पानी की किल्लत को लेकर करेंगे प्रदर्शन
श्रीगंगानगर.
एक महीने से सदभावना नगर रोड पर बसी हुई दो कॉलोनी बालाजी नगर व शिवालिक एन्क्लेव के लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं। लगभग एक माह से इन दो कॉलोनियों में एक भी बूंद पानी नहीं आया है। कॉलोनी के लोगों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया लेकिन अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। पानी के लिए इन दोनों कॉलोनी के नागरिक दिन-रात जागते रहते हैं। लोगों को पानी के टैंकर खरीदकर पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है। कॉलोनी के नागरिकों ने पानी के लिए प्रदर्शन किया।
Published on:
02 May 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
