
पंचायत समिति सभागार में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का ट्रायल शुरू
अनूपगढ़. कस्बे के पंचायत समिति सभागार में बुधवार में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के पहले चरण का ट्रायल शुरू किया गया। पहले चरण के दौरान सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 की छात्राओं में से चयन कर प्रतिदिन 10 से 12 मोबाइल दिए जाएंगे। योजना के तहत पात्र लोगों को तीन कम्पनी के मोबाइल में से एक मोबाइल पसंद करवाकर दिया जा रहा है। मोबाइल के साथ 9 माह की वैलिडिटी, 20 जीबी डाटा तथा अनलिमिटेड कॉल फ्री में दी जा रही है। वीआई कम्पनी से अनुबंध के अनुसार इस रिचार्ज के खत्म होने के बाद रिचार्ज सामान्य रिचार्ज से कहीं सस्ता होगा। जिससे की हर महिला रिचार्ज करवा सके और स्मार्ट मोबाइल का लाभ उठा सकें।
छात्राओं ने कहा शंकाओं को दूर करने में मिलगी सहायता
पंचायत समिति सभागार में मोबाइल लेते हुए छात्राओं के चेहरे पर खुशी महसूस की जा सकती थी। छात्राएं अपने परिजनों के साथ पंचायत समिति पहुंची थी। छात्राओं ने कहा कि निशुल्क मोबाइल एवं सिम पाकर वह बहुत उत्साहित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैजेट्स पढ़ाई में बहुत सहायक है। ऑनलाइन माध्यम से पढ़़ाई में आने वाली समस्याओं को विभिन्न एक्सपर्ट से समझ सकेगेंं। वहीं परिजनों ने भी कहा कि कोरोना काल के बाद बच्चे ऑन लाइन पढ़ाई करने लगे है,ऐसे में मोबाइल मिलने से उन्हें पढ़ाई में एक सुविधा मिलेगी।
16 अगस्त से मोबाइल वितरण के लगेंगे शिविर
पंचायत समिति विकास अधिकारी एवं प्रोगामर रविंद्र शर्मा ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में जहां पूरे प्रदेश मेें 40 लाख महिलाओं व छात्राओं में मोबाइल वितरित किए जा रहें हैं। वहीं अनूपगढ़ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पहले चरण के लिए 7448 छात्राओं एवं महिलाएं पात्र हैं। वर्तमान में ट्रायल के दौरान छात्राओं को सूचना देकर बुलाया जा रहा है। ट्रायल के दौरान मोबाइल योजना का क्रियान्वन, भुगतान एवं व्यवस्थाओं संबंधी जांच की जा रही है। इसके बाद 16 अगस्त से शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर एक से तथा ग्रामीण क्षेत्र से बांड़ा गांव से शिविर की शुरुआत की जाएगी। मोबाइल का वितरण पंचायत समिति सभागार से ही होगा।
Published on:
09 Aug 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
