scriptसिलेंडरों से भरे ट्रक के आगे आया गोवंश, हादसा टला | truck loaded with gas cyliender turned on road | Patrika News

सिलेंडरों से भरे ट्रक के आगे आया गोवंश, हादसा टला

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 02, 2018 05:25:08 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

cylinder

सिलेंडरों से भरे ट्रक के आगे आया गोवंश, हादसा टला

सादुलशहर.

कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर श्रीगंगानगर मागज़् पर शनिवार रात करीब 12 बजे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक के आगे गोवंश के आने से ट्रक अनियंत्रित होकर खाद्यानों में जा गिरा। इससे बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पंजाब के बठिंडा स्थित रिफाइनरी से श्रीगंगानगर गैस सिलेंडरों की आपूतिज़् करने जा रहा था । इस दौरान ट्रक के आगे अचानक गोवंश आ गया। इससे ट्रक पलटा खा गया तथा करीब पांच फुट गहरी खदानों में जा गिरा। इससे ट्रक में भरे सिलेंडर खदानों में बिखर गए। हादसे के वक्त ट्रक में 432 सिलेंडर भरे हुए थे। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ और ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकल गया। रविवार सुबह ट्रक को के्रेन की सहायता से सीधा किया गया। उल्लेखनीय है कि हादसा स्थल से आवासीय क्षेत्र की दूरी करीब करीब आधा किलोमीटर है तथा हादसा स्थल के पास ही बीएड कॉलेज भी है।

हो सकती थी तबाही
हादसे के दौरान ट्रक पलटा लेकिन इसमें किसी तरह की आग आदि नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया। रसायन शास्त्र से जुड़े लोग बताते हैं कि यदि ट्रक में लदे सिलेंडर मामूली चिंगारी के संपकज़् में भी आते तो बड़ा हादसा हो सकता था।

रसायन शास्त्र के राजकीय व्याख्याता गुरजीतसिंह सिद्धू ने बताया कि गैस सिलेंडर में ब्यूटेन व प्रोपेन गैस का मिश्रण होता है। इस गैस के चिंगारी मात्र के सम्पकज़् में आते ही सिलेंडरों का विस्फोट आसपास के क्षेत्र में तेजी से हो सकता था, जिससे बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि हो सकती थी।
कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर श्रीगंगानगर मागज़् पर शनिवार रात करीब 12 बजे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक के आगे गोवंश के आने से ट्रक अनियंत्रित होकर खाद्यानों में जा गिरा। इससे बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम के गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पंजाब के बठिंडा स्थित रिफाइनरी से श्रीगंगानगर गैस सिलेंडरों की आपूतिज़् करने जा रहा था ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो