
two accused arrested
- अन्य आरोपितों की तलाश, खुल सकती हैं कई वारदातें
श्रीगंगानगर.
किराए के मकान में रहकर शहर में चोरी की दस वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्जीय चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दो शातिरों को गिरफ्तार किया है।जबकि, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर भेजी गई हैं।
पुलिस ने बताया कि सदर थाना इलाके में दिसंबर माह में दो मकानों में लाखों के जेवर व नकदी चोरी की वारदात सहित इलाके में नकबजनी की आठ वारदातें हुईं।इसके लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी कुलदीप वालिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम की ओर से वारदात स्थलों के आसपास मिले सीसीटीवी फुटेज देखी व मुखबिरों की सहायता ली गई। इसके बाद मोबाइल लोकेशन निकाली गई। मोबाइल कॉल्स का विश्लेषण करने के बाद श्रीगंगानगर, सहारणपुर उत्तरप्रदेश, लुधियाना, अम्बाला कैंट हरियाणा, रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड में तलाश कर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले अतरराज्जीय गैंग का पर्दाफाश किया।
पुलिस ने मकान नंबर बीस अशोक नगर, सहारणपुर उत्तरप्रदेश हाल किराएदार अशोक नगर बी जवाहरनगर श्रीगंगानगर निवासी अजय कुमार उर्फ सन्नी अरोड़ा पुत्र बलदेव राज व पठानवाली मजिस्द के पास गांव बिझोली मंगलौर रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड निवासी अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद खालिद को गिरफ्तार कर लिया गया।नकबजनी की वारदातों में इनके तीन-चार अन्य साथियों का शामिल होना पाया गया है। इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। टीम में थाना प्रभारी के अलवा एसआई बलवंत कुमार, एसआई बलवंतराम, हैड कांस्टेबल हेतराम, रामकिशन, हरजिन्द्र सिंह, सिपाही प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, राधेश्याम, दिलीप कुमार , नत्थूराम, योगेश कुमार, सीडीआर सेल के संजय भार्गव शामिल रहे।
Published on:
11 Feb 2018 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
