23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, 2 बसों की आपस में भिड़ंत, 1 दर्जन घायल, मच गई चीख-पुकार

Sriganganagar Road Accident: टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों और ट्रक हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुई इस दुर्घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Sriganganagar Accident

पत्रिका फोटो

Sriganganagar Accident: राजस्थान के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्टेट हाइवे पर शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को राहगीरों और 108 एंबुलेंस की सहायता से श्रीविजयनगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सा ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

कोहरे के चलते हादसा

जानकारी के अनुसार गांव 23 जीबी के समीप ढाबे के पास से एक चालक ट्रक को पीछे ले रहा था। ऐसे में वहां से गुजर रही रोडवेज बस के चालक ने कोहरे के चलते अपनी गाड़ी रोक दी। इस दौरान पीछे से आ रही बस रोडवेज से टकरा गई। ऐसे में बस में बैठे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

यह वीडियो भी देखें

हादसे के बाद अफरा-तफरी मची

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों और ट्रक के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुई इस दुर्घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाइवे से हटाकर जाम खुलवाया गया।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ में राजस्थान के 2 श्रद्धालुओं की मौत, आज धौलपुर पहुंचेगा बुजुर्ग का शव

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग