
पत्रिका फोटो
Sriganganagar Accident: राजस्थान के श्रीगंगानगर के अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्टेट हाइवे पर शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को राहगीरों और 108 एंबुलेंस की सहायता से श्रीविजयनगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सा ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
जानकारी के अनुसार गांव 23 जीबी के समीप ढाबे के पास से एक चालक ट्रक को पीछे ले रहा था। ऐसे में वहां से गुजर रही रोडवेज बस के चालक ने कोहरे के चलते अपनी गाड़ी रोक दी। इस दौरान पीछे से आ रही बस रोडवेज से टकरा गई। ऐसे में बस में बैठे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
यह वीडियो भी देखें
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों और ट्रक के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक हुई इस दुर्घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनाई देने लगी। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाइवे से हटाकर जाम खुलवाया गया।
Updated on:
31 Jan 2025 01:09 pm
Published on:
31 Jan 2025 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
