2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

चहल चौक जीएसएस पर दो विद्युत ट्रांसफार्मर जले, रात्रि और दिन में कई घंटे तक विद्युत सप्लाई रही बंद

रात्रि 9.15 बजे चहल चौक जीएसएस पर विद्युत सप्लाई हुई बहाल

Google source verification

चहल चौक जीएसएस पर दो विद्युत ट्रांसफार्मर जले, रात्रि और दिन में कई घंटे तक विद्युत सप्लाई रही बंद
रात्रि 9.15 बजे चहल चौक जीएसएस पर विद्युत सप्लाई हुई बहाल

श्रीगंगानगर.जोधपुर डिस्कॉम शहर प्रथम चहल चौक स्थित 33 केवी विद्युत सब स्टेशन पर सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि को अधिक लोढ़ की वजह से पांच एमवीए के दो विद्युत ट्रांसफार्मर जल गए। इस कारण रात्रि को इस जीएसएस से जुड़े क्षेत्र में कई घंटों तक विद्युत सप्लाई ठप रही। विद्युत निगम की टीम ने सुबह 9.30 बजे विद्युत सप्लाई एक बार एक घंटा के लिए बहाल की गई।

इसके बाद जीएसएस पर पांच एमवीए के दो नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत सप्लाई फिर से बंद कर दी गई। निगम के तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने दिन भर कड़ी मशक्कत करते हुए दो नए विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित करने की कार्रवाई की। इस बीच जैसे-जैसे विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए,विद्युत सप्लाई बहाल की गई। हालांकि पूरी तरह से मंगलवार रात्रि सवा नौ बजे विद्युत सप्लाई क्षेत्र में बहाल हो पाई।रात्रि और दिन में विद्युत सप्लाई कई घंटों तक गुल रही। गर्मी और उमस में विद्युत सप्लाई बाधित होने से आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई। साथ ही जलापूर्ति प्रभावित हुई। बारिश की वजह से लोग पहले ही बेहाल थे और अब विद्युत सप्लाई बाधित होने से लोगों की ओर अधिक परेशानी बढ़ गई।————

कई घंटे तक गुल रही विद्युत सप्लाईशहर की पूजा कॉलोनी,गणपति नगर और नेहरा नगर में सोमवार रात्रि 11 बजे विद्युत सप्लाई बाधित हुई। इस क्षेत्र में सुबह दस बजे से ड़ेढ़ घ्ंाटा तक के लिए विद्युत सप्लाई बहाल हुई। इसके बाद सुबह साढ़े 11 बजे विद्युत सप्लाई फिर से बाधित हो गई और रात्रि नौ बजे के बाद विद्युत सप्लाई बहाल हो पाई। पूजा कॉलोनी की रीना,मोहित,अरुण, वरुण,पूनम,तुषार और नेहरा नगर का कर्ण ने बताया कि रात्रि और दिन में विद्युत सप्लाई बाधित रही। गणपति नगर,जवाहर नगर सैक्टर 7, विवेकानंद कॉलोनी में आज सुबह से अब तक बारह बार विद्युत सप्लाई गुल रही। गर्मी और उमस में लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई।

———-

तकनीकी अधिकारियों ने डेरा डालाविद्युत सप्लाई ठप होने पर जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान,कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता सीताराम जांगिड़,शहर प्रथम,शहर द्वितीय और शहर तृतीय के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की पूरी टीम विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने में सहयोग किया।

व्यवस्था बिगड़ी तो तकनीकी अधिकारियों को बदला

वहीं,शहर प्रथम में विद्युत सप्लाई का सिस्टम पिछले कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है। इस कारण जोधपुर डिस्कॉम के सभी तकनीकी अधिकारियों को बदल दिया गया। यहां पर सहायक अभियंता के पद पर शिव कुमार गोस्वामी को लगाया गया है। जबकि कनिष्ठ अभियंता के पद पर सौरभ निर्माण व अनू बिश्नोई को लगाया गया है।