7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: …ये तो हमारा फर्ज था ‘मां’

श्रीकरणपुर अरोड़वंश युवा टीम ने पेश किया उदाहरण, हालात से मजबूर महिला का किया सहयोग

2 min read
Google source verification
arorvansh youth team help needy woman in srikaranpur

arorvansh youth team help needy woman in srikaranpur

Video: जब डीजल की जगह पंप ने दिया पानी, वायरल विडियो से वाहन चालकों में खलबली

श्रीकरणपुर. उम्रदराज लोग या बुजुर्ग समाज की भलाई के लिए अक्सर कोई न कोई कार्य करते देखे जाते हैं। लेकिन अरोड़वंश युवा टीम ने बुधवार को वार्ड दो निवासी एक विधवा की सहायता कर समाज के लिए उदाहरण पेश किया। युवाओं की ओर से की गई मदद को देखकर हालात से मजबूर ‘मां’ जहां अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी। वहीं, युवा टीम के सदस्य भी भावुक हुए बिना नहीं रहे। युवाओं का कहना था कि जरूरतमंद की सेवा से उन्हें आत्म संतुष्टि मिली है।

Video: श्रीगंगानगर के पास कब हुआ कौनसा हादसा जानने के लिए क्लिक करें

हालात देखकर पसीज गए युवा

युवा टीम के संदीप सेठी ने बताया कि वार्ड दो निवासी संतोष छाबड़ा (५२) के पति नारायणदास छाबड़ा की की करीब छह माह पहले एक गंभीर बीमारी से मौत हो गई। इसके तीन चार माह बाद उसके दोनों बेटे भी काम के लिए कस्बे से बाहर चले गए। ऐसे हालात में विधवा के सामने जहां घर का खर्च चलाना मुश्किल था। वहीं, घर का विद्युत कनेक्शन भी कट गया था। सेठी ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर सभी युवाओं ने मिलकर महिला मदद करने का प्रण किया।

Video: हमलावरों ने बैग छीना तो निहत्थे मुकाबला करने लगा पंकज, एेसे में तीन गोलियां दागी और कर दिया ढेर

करीब पांच माह से पेंशन के लिए भटक रही इस विधवा की पेंशन शुरू करवाने के साथ बुधवार को सौलर सिस्टम लगवाकर उसके घर में रोशनी का इंतजाम करवाया। बलजीत अरोड़ा, अमित अरोड़ा, चिरंजीलाल मुटनेजा, राजीव वाट्स, बिट्टू गुम्बर, राजन बवेजा, अनिल रस्सेवट, रचित डंग, नीरज नारंग व शैलेष डंग आदि ने सहयोग किया।

Read more:-

#Crime अंतर्राज्यीय डकैती गैंग के मुखिया सहित दो पकड़े, रिमांड पर

Video: श्रीगंगानगर में बरसे मेघा, सुहावना हुआ मौसम