
arorvansh youth team help needy woman in srikaranpur
श्रीकरणपुर. उम्रदराज लोग या बुजुर्ग समाज की भलाई के लिए अक्सर कोई न कोई कार्य करते देखे जाते हैं। लेकिन अरोड़वंश युवा टीम ने बुधवार को वार्ड दो निवासी एक विधवा की सहायता कर समाज के लिए उदाहरण पेश किया। युवाओं की ओर से की गई मदद को देखकर हालात से मजबूर ‘मां’ जहां अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी। वहीं, युवा टीम के सदस्य भी भावुक हुए बिना नहीं रहे। युवाओं का कहना था कि जरूरतमंद की सेवा से उन्हें आत्म संतुष्टि मिली है।
हालात देखकर पसीज गए युवा
युवा टीम के संदीप सेठी ने बताया कि वार्ड दो निवासी संतोष छाबड़ा (५२) के पति नारायणदास छाबड़ा की की करीब छह माह पहले एक गंभीर बीमारी से मौत हो गई। इसके तीन चार माह बाद उसके दोनों बेटे भी काम के लिए कस्बे से बाहर चले गए। ऐसे हालात में विधवा के सामने जहां घर का खर्च चलाना मुश्किल था। वहीं, घर का विद्युत कनेक्शन भी कट गया था। सेठी ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर सभी युवाओं ने मिलकर महिला मदद करने का प्रण किया।
करीब पांच माह से पेंशन के लिए भटक रही इस विधवा की पेंशन शुरू करवाने के साथ बुधवार को सौलर सिस्टम लगवाकर उसके घर में रोशनी का इंतजाम करवाया। बलजीत अरोड़ा, अमित अरोड़ा, चिरंजीलाल मुटनेजा, राजीव वाट्स, बिट्टू गुम्बर, राजन बवेजा, अनिल रस्सेवट, रचित डंग, नीरज नारंग व शैलेष डंग आदि ने सहयोग किया।
Read more:-
Published on:
14 Dec 2017 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
