
chief minister free treatment
अनूपगढ़। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्त जांच की मुख्य मशीन खराब होने के निशुल्क मुख्यमंत्री जांच योजना का लाभ भी लोगों को नही मिल पा रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर से पूछने पर पता चला कि अस्पताल में लगभग पिछले 3 माह से सीबीसी मशीन से जांच नही हुई है उन्होंने बताया कि पहले सीबीसी जांच के लिए काम आने वाला केमिकल खत्म था तो अब मशीन ही खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि मशीन को सही करने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया हुआ है।
मशीन कम्पनी के इंजीनियर शीघ्र ही आकर सी बी सी मशीन को सही कर देंगे। सीबीसी मशीन खराब होने के कारण मरीजों को डब्ल्यू बी सी आर बी सी प्लेटलेट्स हीमोग्लोबिन सहित अन्य कई रोगों की निशुल्क जांच का लाभ नही मिल रहा है। इसके अलावा अस्पताल में दंत चिकित्सक अपनी सेवाएं रोजाना दे रहे है लेकिन अस्पताल में दंत चिकित्सा के काम में आने वाले छोटे मोटे औजार तक नही है। यहां तक कि दांतों का xray करने के लिए मशीन भी नही है।
ऐसे में दांत का इलाज करवाने आने वाले मरीजों को मजबूरन बाहर से अपनी जांच करवानी पड़ती है। अस्पताल में सबसे बड़ी कमी चिकित्सकों की कमी है। कुछ माह पूर्व अस्पताल में कार्यरत फिजिशयिन डॉक्टर को ट्रंसफर कर दिया गया लेकिन उस फिजिशयिन की जगह कोई डॉक्टर नही लगाया है। तब से लेकर आज तक अस्पताल में फिजिशयिन का पद रिक्त पड़ा है खास कर हृदय सम्बन्धी मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अस्पताल में ई सी जी मशीन तो है लेकिन फिजिशयिन के अभाव में ई सी जी मशीन द्वारा दी गई रिपोर्ट को पढंने वाला चिकित्सक ही नही है। इसके अलावा डेंगू तथा चिकनगुनिया की जांच भी अस्पताल में उपलब्ध नही हैं। अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी धीरे धीरे इलाके की जनता के लिए अभिशाप बनती जा रही है।
Published on:
15 Sept 2017 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
