31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: नही मिल रहा मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना का लाभ

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सेवाएं तो चिकित्सकों की कमी के कारण तो पटरी से उतरी हुई है, सी बी सी मशीन खराब

2 min read
Google source verification
chief minister free treatment

chief minister free treatment

अनूपगढ़। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्त जांच की मुख्य मशीन खराब होने के निशुल्क मुख्यमंत्री जांच योजना का लाभ भी लोगों को नही मिल पा रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉक्टर से पूछने पर पता चला कि अस्पताल में लगभग पिछले 3 माह से सीबीसी मशीन से जांच नही हुई है उन्होंने बताया कि पहले सीबीसी जांच के लिए काम आने वाला केमिकल खत्म था तो अब मशीन ही खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि मशीन को सही करने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया हुआ है।

Video: महिला व बच्ची का शव मिला, हत्या करने का संदेह

मशीन कम्पनी के इंजीनियर शीघ्र ही आकर सी बी सी मशीन को सही कर देंगे। सीबीसी मशीन खराब होने के कारण मरीजों को डब्ल्यू बी सी आर बी सी प्लेटलेट्स हीमोग्लोबिन सहित अन्य कई रोगों की निशुल्क जांच का लाभ नही मिल रहा है। इसके अलावा अस्पताल में दंत चिकित्सक अपनी सेवाएं रोजाना दे रहे है लेकिन अस्पताल में दंत चिकित्सा के काम में आने वाले छोटे मोटे औजार तक नही है। यहां तक कि दांतों का xray करने के लिए मशीन भी नही है।

Gallery: हनुमानगढ़ में चौकन्नी हुई पुलिस और काटे चालान

ऐसे में दांत का इलाज करवाने आने वाले मरीजों को मजबूरन बाहर से अपनी जांच करवानी पड़ती है। अस्पताल में सबसे बड़ी कमी चिकित्सकों की कमी है। कुछ माह पूर्व अस्पताल में कार्यरत फिजिशयिन डॉक्टर को ट्रंसफर कर दिया गया लेकिन उस फिजिशयिन की जगह कोई डॉक्टर नही लगाया है। तब से लेकर आज तक अस्पताल में फिजिशयिन का पद रिक्त पड़ा है खास कर हृदय सम्बन्धी मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Video: लापरवाही- नसबंदी के बाद ना मिला पानी, ना मिली सोने को जगह

अस्पताल में ई सी जी मशीन तो है लेकिन फिजिशयिन के अभाव में ई सी जी मशीन द्वारा दी गई रिपोर्ट को पढंने वाला चिकित्सक ही नही है। इसके अलावा डेंगू तथा चिकनगुनिया की जांच भी अस्पताल में उपलब्ध नही हैं। अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी धीरे धीरे इलाके की जनता के लिए अभिशाप बनती जा रही है।

Video: राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का काम कर रही हिन्दी


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग