2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: ४० करोड़ की लागत से होगा सडक़ का जीर्णोद्धार

राजस्थान राज्य सडक़ विकास एवं निर्माण निगम की ओर से सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ सडक़ का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
construction of suratgarh to hanumangarh road

construction of suratgarh to hanumangarh road

सूरतगढ़. राजस्थान राज्य सडक़ विकास एवं निर्माण निगम की ओर से सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ सडक़ का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। सडक़ का मरम्मत कार्य सूरतगढ़ क्षेत्र में शुरू हो गया है। इस सडक़ की मरम्मत कार्य पर करीब चालीस करोड़ रुपए व्यय होंगे। मरम्मत कार्य में सबसे खास बात यह है कि यहां बरसाती पानी का भराव रहता है वहां सीसी रोड का बनाई जाएगी। सडक़ की मरम्मत से सूरतगढ़ के साथ साथ हनुमानगढ़ से आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी।

Video: बरसात के बाद बदली तस्वीर, अच्छे उत्पादन की उम्मीद, धोरो में लहलहा रही है सावणी की फसल

सूरतगढ़ हनुमानगढ़ फोरलेन रोड पर सूरतगढ़ व हनुमानगढ़ के पीलीबंगा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सडक़ होने के बावजदू टोल वसूली के खिलाफ नागरिकों ने लामबद्ध होकर आंदोलन चलाया। इसके फलस्वरुप राजस्थान राज्य सडक़ विकास एवं निर्माण निगम की ओर से सडक़ की मरम्मत करवाने के लिए चालीस करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद फर्म की ओर से सडक़ की मरम्मत कार्य प्रारम्भ कर दिया। इस मार्ग पर जहां पानी का भराव रहता है वहां सीसी का पेचवर्क करवाया जाएगा।

Video: सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

अधिकारियों को करवाया अवगत

सूरतगढ़ हनुमानगढ़ रोड के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद नागरिकों से ट्रोल वसूला जा रहा है। ट्रोल हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक राधेश्याम उपाध्यय के नेतृत्व में नागरिकों ने १२ सितम्बर को टोल बूथ पर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में १३ सितम्बर को एडीएम कार्यालय में बुलाई गई। इसमेेंं राजस्थान राज्य सडक़ विकास एवं निर्माण निगम के अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता ने भाग लिया। बैठक में आंदोलनकारियों ने सात दिन का अल्टीमेंटम देते हुए उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाने तथा टोल टैक्स वसूली बंद करने की मांग की।

मांग पूरी नहीं होने पर टोल बूथ का घेराव कर टोल मुक्त करने की भी चेतावनी दी। बैठक के दौरान निगम के अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर वस्तुस्थिति के बारे में अवगत करवाने की बात कही। लेकिन आजतक प्रशासनिक अधिकारियों व समिति सदस्यों को उच्चाधिकारियों से हुई बातचीत के बारे में कुछ नहीं बताया। इस दौरान एसडीएम ने भी आरएसआरडीसी लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक व परियोजना निदेशक को भी पत्र प्रेषित कर हनुमानगढ़ सूरतगढ़ सडक़ के नवीनीकरण के दौरान टोल टैक्स वसूली बंद करने के बारे में स्थिति स्पष्ट करने तथा समस्या का समाधान करने की मांग की है।

Video: राजस्थान पत्रिका के टॉक शो में जीएसटी को बताया जंजाल

हो चुके है दर्जनों सडक़ हादसे

सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ फोरलेन सडक़ सदैव हादसों का पर्याय बनी रही। सडक़ निर्माण के कुछ दिनों बाद ही सडक़ बिखने लगी। इस वजह से विभाग के कई अधिकारी इस प्रकरण में नप गए। हालांकि उस वक्त मरम्मत करवाई गई लेकिन वह जगह जगह से उखड़ गया। क्षतिग्रस्त सडक़ पर दर्जनों सडक़ हादसे हो चुके है। इस हादसों में करीब आधा दर्जन जनों की मौत भी हो चुकी है। सडक़ पर हुए गड्ढ़ों की वजह से रात्रि के समय वाहन चलाना हादसों को न्यौता देने के सामान है।

Video: छात्र अध्यापक- अध्यापिकाओ ने निकाला रोष मार्च

करवा रहे है मरम्मत

सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ तक सडक़ की मरम्मत करवाया जा रहा है। इस पर करीब चालीस करोड़ रुपए व्यय होंगे। यहां जलभराव होता है वहां सीसी रोड का निर्माण करवाया जाएगा।-भीमसेन स्वामी, एक्सईएन, आरएसआरडीसी, नोहर

Video: महिला की संदिग्ध मौत, गला घोंटने से हत्या का अंदेशा


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग