3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: ठेकेदार हावी, नगर परिषद बेबस

नई बिल्डिंग में पुरानी तारों की फिटिंग, पार्षद ने खोली पोल तो दौड़ आए अधिकारी

2 min read
Google source verification
effect of contractor and city council disturb

effect of contractor and city council disturb

श्रीगंगानगर। नगर परिषद पर इस समय ठेकेदार हावी हो गए है। नई बिल्डिंग में पुरानी तारों का जाल बिछाकर नई तारों के बिल उठा लिए गए। यहां तक कि पुराने सरिया और ईटों से भी निर्माण कर उस पर प्लस्तर कर रंगरोगन करवा दिया। यह खुलासा सभापति के खिलाफत वाले गुट के पार्षद डा.भरतपाल मय्यर ने किया है। शहर के भगतसिंह चौक के पास अग्निशमन सेवा केन्द्र में नई बिल्डिंग अब तैयार हुई है। इस बिल्डिंग पर करीब पैंतीस लाख रुपए की लागत आई है। दो किश्तों में भुगतान के बिल पास कर भी दिए। ठेकेदार की इस कारस्तानी की जानकारी पार्षद मय्यर को मिली तो उन्होंने मीडियाकर्मियों के साथ इस फायर बिग्रेड में बनी नई बिल्डिंग का निरीक्षण करवाया।

Video: दवा है, लेकिन देने वाला नही

मय्यर ने जब एक लाइट कक्ष के बिजली के बटन को खोलकर दिखाया तो वहां तारें पुरानी मिली। इसी तरह कई जगह जब खुरच कर देखा तो पुरानी ईंटें दिखाई दी। मय्यर का आरोप है कि उनके वार्ड में यह फायर बिग्रेड की बिल्डिंग है, सभापति और आयुक्त की मिलीभगत से ठेकेदार ने पुराने मैटीरियल से यह काम कर दिया है। जब बिल नए मैटीरियल का दिखाकर भुगतान उठा लिया है। उन्होने इस घोटाले के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की र्है। हाथों हाथ कर डाला रंग रोगन पुराने मैटीरियल को छुपाने के लिए ठेकेदार ने इस निर्माण कार्यो पर हाथों हाथ रंग रोगन करवा लिया ताकि इसकी जानकारी किसी को नहीं मिले।

Video: नहर में डूबे युवक का शव बरामद

लेकिन फायर बिग्रेड के कई कार्मिकों ने इन खामियों की जानकारी इलाके के पार्षद डा.मय्यर को दे दी। पुरानी ईंेटों, सरियों और लोहे की गार्डर का इस्तेमाल किया गया है। यहीं नहीं बिजली की फिटिंग के दौरान भी बिजली की पुरानी तारों का फिर इस्तेमाल कर दिया गया। इतना ही नहीं जिन शौचालय और बाथरूम का निर्माण करवाया गया है उसमें पुरानी पानी की पाइपें भी डाली गई है लेकिन ये पाइप लाइनें अब निर्माण कार्य पूरा होने से दिखाई नहीं देती। कहां गई पुरानी ईंटें इधर, जवाहरनगर वार्ड ३६ और ३७ में इंटरलोकिंग टाइल्स बिछाने का ठेका तीन फर्मो के पास है।

Video: करोड़ों रुपए खर्च राहत मिली आधी

इन तीन ठेकेदारों ने सडक़ किनारें पुरानी ईटों को उखाडक़र बेच डाला जबकि नियमानुसार ठेके राशि में यह कटौती होनी चाहिए थी लेकिन मौके पर कोई जेईएन या एईएन नहीं था, एेसे में ठेकेदार के भरोसे ही यह निर्माण कार्य किया जा रहा है। एेसे में ठेकेदार ने पुरानी ईंटों को बेचकर वहां नई इंटरलोकिंग टाइल्स लगाने में देर नहीं की। इस मामले के संबंध में पार्षदों ने आयुक्त सुनीता चौधरी को शिकायत की है। जांच रिपोर्ट मांगी इस बीच नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी का कहना है कि उन्होंने एक्सईएन और एईन और जेईएन से संबंधित इलाके के निर्माण में हो रही गड़बड़ी के संबंध में जांच रिपोर्ट मांगी है। फायर बिग्रेड की नई बिल्डिंग में हुई गड़बड़ी के संबंध में रिपोर्ट लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Video: महात्मा गांधी काफी बार गए थे जेल


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग