
girls are the best
बेटियों ने निभाया फर्ज, चिता को दी मुखाग्नि, किसी काम में बेटो से कम नहीं
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). देश में अनेकों ऐसे उदाहरण है जहां लड़कियों ने वो काम कर दिखाया है जो सिर्फ लड़कों का ही माना जाता था ऐसा ही एक उदाहरण आज सूरतगढ़ में उस समय पेश आया जब निकटवर्ती गांव अमरपुरा जाटान में एक शख्श की मौत के बाद उसकी पांच बेटियों ने अपने पिता को न केवल कल्याण भूमि तक कंधा दिया बल्कि चिता को मुखाग्नि भी दी।
जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ के नजदीक अमरपुरा जाटान गांव के 64 वर्षीय देवीलाल भादू को 3 दिन पूर्व ब्रेन हेमरेज हो जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। बीती रात देवीलाल की श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । वर्षों से अमरपुरा गांव में खेती कर रहे देवीलाल के 5 पुत्रियां (विमला, उर्मिला, निर्मला, सुनीता एवं सविता) हैं।
ऐसे में चिता को अग्नि देने के लिए बेटियों ने आगे बढ़ अपने पिता को स्वयं मुखाग्नि देने की घोषणा की और कल्याण भूमि तक कंधा देते हुए वे सभी रस्म अदा की जो एक हिंदू रीति-रिवाज से बेटा अपने स्वर्गीय पिता के लिए करता है । पांच बेटियों में सबसे छोटी सविता और सुनीता ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी और समाज को यह बता दिया कि बेटे और बेटियों में फर्क करना छोड़ दो। अमरपुरा के ग्रामवासियों ने इन बेटियों के निर्णय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही परिवार पर आई विपदा के लिए उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
Published on:
07 Oct 2017 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
