
green puls start sell in market
सूरतगढ नई धान मंडी में मूंग की सरकारी खरीद मंगलवार को शुरू नहीं हो सकी। क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से मूंग के सरकारी खरीद को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंगलवार को राजफैड की ओर से कोई अधिकारी नई धान मंडी में नहीं पहुंचा। इस वजह से मूंग की खरीद शुरू नहीं हो सकी। क्रय विक्रय सहकारी समिति मैनेजर मंजू गोदारा ने बताया कि मूंग की सरकारी खरीद राजफैड के माध्यम से की जाएगी। खरीद के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है।
Video: ठेकेदार हावी, नगर परिषद बेबस
इस संबंध में राजफैड के अधिकारियों से चर्चा भी हुई है। गत सीजन में मूंग के 870 कट्टे की खरीद हुई थी। इस बार मूंग पर 5375 पर भाव तथा 200 रूपये बोनस रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि किसानों को गिरदावरी, भामाशाह कार्ड ई-मित्र पर दिखा कर पंजीयन करवाना होगा। पंजीयन के अभाव में किसानों की मूंग को नहीं खरीदा जाएगा।
Video: दवा है, लेकिन देने वाला नही
मूंग पर नहीं दिखाया ऐतबार
क्षेत्र में इस बार किसानों ने मूंग के बिजान पर किसानों ने रुचि नहीं दिखाई। टिब्बा क्षेत्र में मूंग की फसल कि बुवाई होती है मगर फसल जल्दी खराब होने की आशंका के कारण किसानों ने इस बार नाम मात्र की मूंग का बिजान किया। चक 28 के किसान गुरुदत्त सिंह के अनुसार क्षेत्र में मूंग का विज्ञान कम हुआ है। उसने गत सीजन के पड़े 4 क्विंटल मूंग को नई धानमंडी मे लाकर बेचान किया है। मूंग 3870 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से व्यापारी ने खरीद की है।
इस संबंध में राजफैड के अधिकारियों से चर्चा भी हुई है गत सीजन में मूंग के 870 कट्टे की खरीद हुई थी। इस बार मूंग पर 5375 पर भाव तथा 200 रूपये बोनस रखा हुआ है। उन्होंने बताया कि किसानों को गिरदावरी, भामाशाह कार्ड ई-मित्र पर दिखा कर पंजीयन करवाना होगा।
Published on:
03 Oct 2017 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
