2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: मिर्जेवाला जीएसएस का घेराव भारी भरकम बिल का किया विरोध

कल करेंगे तालाबंदी व उग्र प्रदर्शन।

2 min read
Google source verification
gss demonstration in mirjewala

gss demonstration in mirjewala

इस बार लोगों को बिल के साथ एक स्लिप और लगाइए जिसमें लोडिंग का बिल और अधिक दिया गया है जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है मिर्जेवाला जीएसएस का घेराव भारी भरकम बिल का किया विरोध। मिर्जेवाला उप तहसील श्रैत्र के ग्रामीणों में बिल आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत बिल इस बार लोगों को झटका दिया है। इस बार लोगों को बिल के साथ एक स्लिप और लगाइए जिसमें लोडिंग का बिल और अधिक दिया गया है जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। गरीब परिवारों में मजदूरी करके शाम तक बड़ी मुश्किल से खाना बनाया जाता है।

Video: सैंपल लेने गए अधिकारियों को विभागीय कर्मचारी ने ही रोका

उस परिवार के पांच ₹5000 हजार बिल आ रहा है ग्रामीणों के 99% लोगों के अधिक बिल आने के कारण लोगों में आक्रोश फैल गया है। आज सुबह लाउड स्पीकर से आवाज लगाकर ग्रामीण बिजली घर में इकट्ठे हुए वहां आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी की बिजली विभाग हाय हाय के नारे देकर बिजली कर्मियों को चेताया ग्रामीण जगदीप सिंह बराड़, राजीव भुँवाल, काला सिंह बराड, नरेश भुँवाल, पंच सुधीर कुमार, बलजिंदर सिंह ,सुखपाल सेखों ,शरीफ खान, आदि सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को चेतावनी दी गई है।

Video: सूई से चॉक पर उकेरे गजानन !

भारी भरकम बिल वह लोडिंग सेटिंग सही किया जाए नहीं तो ग्रामीणों द्वारा बुधवार को बिजलीघर में तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की होगी और सांकेतिक रूप से आज धरना प्रदर्शन कर ग्रामीणों द्वारा उप तहसील मिर्जेवाला के गांव में लाउडस्पीकर से आवाज लगाकर ग्रामीणों को जीएसएस पर उग्र प्रदर्शन करने के लिए पहुंचने का आह्वान किया है। कल ग्रामीणों द्वारा जीएसएस पर भारी भीड़ हो सकती है।

Video: करवा चौथ पर भी नहीं देख पाई अपने जिन्दा पति का मूंह


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग