8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: डेढ़ माह तक नहीं होंगे शुभ कार्य

मलमास 15 दिसम्बर से शुरू होगा, शुभ कार्य बन्द होंगे

2 min read
Google source verification
malmas start from 15 December

malmas start from 15 December

श्रीगंगानगर. मलमास चार दिन बाद यानि 15 दिसम्बर से शुरू होगा, वैसे तो इस मास में शुभ कार्य नहीं होना सर्वविदित है, लेकिन इस बार हालात यह हैं कि मलमास खत्म होने के बाद भी करीब सत्रह दिन तक शुभ कार्य नहीं होंगे, और इसका कारण रहेगा शुक्र का अस्त होना। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य अंजाम नहीं दिया जा सकेगा। जन्म और संकल्पित शुभ कार्यों के अलावा अन्य कार्य इस दौरान करना वर्जित होगा।

Video: चने के आकार के बरसे ओले, छह अंगुल हुई बारिश

ग्यारह से शुक्र हुआ अस्त

धार्मिक मामलों के जानकार पंडित शिवदयाल शास्त्री के अनुसार भले ही मलमास पंद्रह जनवरी से शुरू होगा, लेकिन 11 दिसम्बर को ही शुक्र अस्त हो जाने के कारण शुभ कार्यों का निषेध रहेगा। इसके बाद शुक्र अस्त रहने के दौरान ही पंद्रह दिसम्बर का मलमास शुरू हो जाएगा तथा मलमास और शुक्र अस्त होने की तिथियां भी एक साथ चलेंगी। ऐसे में शुभ कार्य करवाने का औचित्य ही नहीं है। इसके बाद 14 जनवरी को मलमास तो समाप्त हो जाएगा, लेकिन इसके बावजूद शुभ कार्य नहीं होंगे। चौदह जनवरी के बाद भी शुक्र अस्त ही रहेगा और करीब अठारह दिन इसके बाद भी शहनाई नहीं बज पाएगी। शुक्र उदय तीन फरवरी को होगा और इसी दिन शुभ कार्य शुरू होंगे।

Video: नाले में गिरे सांड को जेसीबी से निकाला

हो सकेंगे संकल्पित शुभ कार्य

पंडित शिवदयाल शास्त्री के अनुसार इस दौरान सभी प्रकार के शुभ कार्य भले ही वे विवाह आदि मंगल कार्य हों अथवा यज्ञ आदि अनुष्ठान से संबंधित कार्य जिनका उद्देश्य यथेष्ठ परिणाम की इच्छा प्राप्त करना हो, नहीं हो पाएगा। यदि किसी ने पूर्व में ही कोई संकल्प ले लिया हो और संबंधित कार्य की पूर्णता का समय इसी समय आ रहा हो तो फिर यह कार्य इस दौरान हो सकता है।

Video: शिक्षा विभाग में मची खलबली, जिले के पांच हजार विद्यार्थी होंगे प्रभावित