2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: करवा चौथ पर भी नहीं देख पाई अपने जिन्दा पति का मूंह

करवा चौथ पर एक तरफ महिलाएें अपने पतिदेवों के दर्शन कर व्रत खोलने में व्यस्त थी तो दूसरी तरफ एक विवाहिता अपने पति को ढूंढने में लगी हुई थी।

2 min read
Google source verification
manpreet husband missing on karwachauth

manpreet husband missing on karwachauth

रायसिंहनगर. करीब सात साल बाद अपने घर से बाहर निकली विवाहिता अपने मासूम बच्चों को गोद में उठाकर पिछले करीब एक माह से अपने पति को ढूंढती फिर रही है। भले ही पति ने विवाह के बाद से कभी उसे घर से बाहर नहीं निकलने दिया। पति का स्वभाव इतना शक्की कि जब घर से बाहर जाता तो मनप्रीतकौर के आगे घर के ताला लगाकर जाता। पिछले सात सालों से मनप्रीत एक बार भी अपनी रिश्तेदारी में नहीं जा पाई। यहां तक कि वह पिछले सात सालों में पहली बार अपने घर से बाहर तब निकली जब उसका पति गायब हो गया। मनप्रीत का आरोप है कि उसके पति बलजीत सिंह को उसके ससुराल वालों ने गायब कर दिया है।

Video: दर्जनो भेड़ व गर्भवती बकरीयो की मौत

हालांकि पुलिस का कहना है कि मनप्रीत के पति को पुलिस ने मनप्रीतकोर के साथ दुव्र्यवहार नहीं करने को लेकर पाबंद किया था लेकिन वह बाज नहंी आया तो उसे फिर पाबंद कर दिया गया। इसके बाद भी उसकी प्रताडऩा जारी रही तो उसे एसडीएम ने जेल भेजने के आदेश दिए लेकिन वह गायब हो गया। अब वह न तो पुलिस को मिल रहा है तथा ना ही मनप्रीतकौर को। पुलिस के अनुसार पिछले करीब २५ दिनों से वह नहीं मिल रहा है। जबकि मनप्रीतकौर का आरोप है कि पुलिस उसे ढूंढने का प्रयास ही नहीं कर रही है।क्या है मामलाअनूपगढ की मनप्रीतकौर की शादी करीब सात साल पूर्व रायसिंहनगर निवासी बलजीत केसाथ हुई थी।

Video: बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस किया ठप्प

मनप्रीतकौर के पति बलजिन्द्र का शक्की स्वभाव होने के कारण मनप्रीत को कभी घर से बाहर नहंी निकलने दिया गया। इस दौरान मनप्रीतकौर को मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा भी लगातार दी जाती रही। जानकारी ससुराल में परिजनों को मिली तो मामला सामाजिक पंचायतियों से होता हुआ पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच की तो बलजीत को दोषी भी मान लिया। लेकिन दोषी पाए जाने के बावजूद मनप्रीतकौर के ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस ने उल्टा मनप्रीत को ही चुप करवाने का प्रयास किया। पुलिस ने पति को कई बार पाबंद किया।

Video: बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि

आखिरकार एसडीएम ने तीसरी बाद परेशान करने पर जेल भेजने की धमकी दी तो पति गायब हो गया। उधर पुलिस के मुताबिक पति फरार है तो मनप्रीत के अनुसार पति को ससुराल वालों से गायब किया हुआ है लेकिन पुलिस सख्ती से पूछताछ नहंी कर रही।रोजी रोटी के लाले पड़ेमनप्रीत ने बताया कि वह किसी भी हालत में अपना घर छोड़कर नहंी जाएगी लेकिन उसके पास आय का कोई जरिया नहंी है। उसके एक छह साल का तो दूसरा एक साल का मासूम बच्चा है जिनकी परवरिश की दिक्कत आ रही है। वह अपने बच्चे की पढाई को लेकर भी चिंतित है तथा दूसरे बच्चे की सारसंभाल भी ठीक से नहंी कर पा रही है। मनप्रीत का पति बीए बीएड तक शिक्षित है।

Video: एक गिलास पानी खुद को, एक गिलास पौधों को


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग