8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: श्रीगंगानगर में बरसे मेघा, सुहावना हुआ मौसम

धान मंडी, बाजारों में रौनक घटीरबी फसलों पर हुई रब की मेहर

2 min read
Google source verification
sriganganagar weather updates

sriganganagar weather updates

श्रीगंगानगर। क्षेत्र में रविवार रात हुई वर्षा से फसलों को लाभ होगा। इसे रबी में रब की मेहर माना जा रहा है। वर्षा से सर्दी में कुछ बढ़ोतरी जरूर हुई है। कुल मिलाकर इसका लाभ ही लाभ है। बादलवाही रहने एवं मौसम में ठंडक के कारण धान मंडी एवं बाजारों में रौनक कुछ कम हुई है। कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ. मिलिन्द सिंह के अनुसार रबी की फसलों के लिए यह वर्षा फायदेमंद है। बुवाई का काम लगभग पूरा हो चुका है, गेहूं, सरसों, जौ एवं चना की फसल बढ़वार की ओर अग्रसर है। धीमे-धीमे हुई वर्षा से जमीन को पर्याप्त नमी मिली है और यह अधिक समय तक बनी रहती है।

Video: बाइक सवार युवकों पर ईंट पत्थर से हमला

जिन खेतों में बुवाई के बाद पहला पानी नहीं लगा, वह पूर्ति वर्षा से हो गई है। पत्तियां धुलने से रोगाणु-जीवाण भी धुल जाते हैं। फसलों की बढ़वार पर्याप्त नमी मिलने से अपेक्षित गति से होगी। किन्नू के बागों में भी इस वर्षा का लाभ है। अभी चल रही बादलवाही से फिलहाल कोई प्रतिकूल असर पडऩे वाली बात नहीं है।
उधर, नई धान मंडी में वर्षा के चलते कृषि जिन्सों की आवक में कमी आई है। मंडी में इन दिनों नरमा की अच्छी आवक चल रही है। ग्वार, मूंग, सरसों भी आ रही है। वर्षा के कारण तुलाई एवं उठाव का काम प्रभावित हुआ है।

बहू को घर छोड़ पड़ोसी संग फरार हुई सास

मंडी में काम करने वाले धानक मजदूर एवं तुलाईकार कई जगह अलाव तापते नजर आए। नरमा-कपास की ढेरियों को पानी एवं नमी से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है। उल्लेखनीय है कि सर्दी के इस सीजन की शुरूआत में मावठ हुई थी, उससे भी फसलों को लाभ हुआ था। अब रविवार को हुई वर्षा से भी सभी फसलों को लाभ है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार सिंचित एवं बारानी, दोनों क्षेत्रों में कुदरत की कृपा हुई है। बारानी में अपेक्षाकृत अधिक लाभ है।

#Crime अंतर्राज्यीय डकैती गैंग के मुखिया सहित दो पकड़े, रिमांड पर