
suratgarh government hospital facilities
सूरतगढ़ थर्मल। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सोमासर स्थित आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तमाम सुविधाएं, पर्याप्त स्टाफ, एवम एक एलोपैथिक सहित आयुर्वेदिक चिकित्सक होते हुए भी आम जन परेशान है। चिकित्सको एवम स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण करीब एक दर्जन गांवो,चको तथा ढाणियों के लोग परेशानी का सामना कर रहे है। घण्टो इंतज़ार के बाद निराशा- ग्रामीणों ने बताया की दूरदराज के गांवों और ढाणियों से सुबह सवेरे आते है लेकिन घण्टो इंतज़ार के बाद पता चलता है कि चिकित्सक आज नही आएंगे ओर मजबूरन बिना दिखाए ही घर लौटना पड़ता है अथवा सूरतगढ़ थर्मल या सूरतगढ़ इलाज के लिए जाना पड़ता है। ग्रामीण कालू राम ने बताया की वो पिछले दो दिनों से लगातार चिकित्सालय आ रहा है। और रोजाना 10 रुपये की पर्ची कटवाता है लेकिन दो तीन घण्टे इंतज़ार करने के बाद स्टाफ सूचना देता है की चिकित्सक छुट्टी पर है।
स्टाफ की कमी से प्रभावित होता काम
गत दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने गये संवाददाता को उपस्थित नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि चिकित्साल में एक एलोपैथिक चिकित्सक, एक आयुर्वेदिक चिकित्सक सहित एक एएनएम, 2 जीएनएम, 1 एल एच बी, 1 लेब टेक्नीशियन, 1 फार्मसेसिस्ट, 1 लिपिक की नियुक्ति है। लेकिन गत दिनों चिकित्सालय में नियुक्त एक मात्र एएनएम को हटाने के आदेश जारी हो चुके है। तथा नर्सिंग एवम लैब स्टाफ के अवकाश के कारण चिकित्सा के राष्ट्रीय कार्यक्रमो, टीकाकरण, प्रसव आदि कार्य में काफी दिक्कते आती है कई बार तो लगातार 24 घण्टे ड्यूटी करनी पड़ती है।
छह सब स्टेशन है अधीन
सूरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले सोमासर आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एटा, कालुसर, ठेठार, सरदारपुरा खर्था, भोजेवाला सब स्टेशन सहित दर्जनों चक एवम ढाणियों के लोग इलाज हेतु आते है।लेकिन चिकित्सको की अनुपस्थिति के कारण निशुल्क दवा वितरण तक का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।ग्रामीणो ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त लैब टेक्नीशियन के छुट्टी पर होने से सामान्य खून एवम मूत्र जांच आदि भी निजी लेबोरेटरी से करवानी पड़ती है। पर्याप्त आवास सुविधा- क्षेत्र की एक मात्र आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी तरहां की सुविधाओ के कारण महीने में 15 से 20 प्रसव केस आते है तथा चिकित्सको सहित स्टाफ हेतु पर्याप्त आवास सुविधा उपलब्ध है, लेकिन फिर भी अक्सर चिकित्सक ओर स्टाफ छुट्टी अथवा नदारद रहता है।
करवायेगे व्यवस्था
सोमसर सरपंच राजबाला बिशनोई ने कहा की चिकित्सक या स्टाफ अपनी ड्यूटी पर पाबंद नही रहते है तो इस सम्बन्ध में उच्चस्तर पर शिकायत कर कार्रवाई की जाएगी एवम नियमित ड्यूटी हेतु पाबंद करवाया जाएगा। उन्होंने बताया की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन ओर परिसर स्वच्छ एवम पर्याप्त पेड़पौधे एवम हरियाली है। उच्चस्तर पर लिखा है- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क जॉच, दवा सहित प्रसव की सभी तरहा की सुविधाएं उपलब्ध है। लेब टेक्नीशियन ओर फार्मासिस्ट छुट्टी पर चल रहे है। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ को कम न करने हेतु उच्चस्तर पर लिखा गया है। शेष स्टाफ चिकित्सालय परिसर में ही 24 घण्टे उपलब्ध रहता है।
Published on:
03 Oct 2017 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
