
villagers protest because of electricity cut
जैतसर. कस्बे सहित आसपास के गांवों में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान नागरिकों ने शुक्रवार रात को विद्युत निगम के स्थानीय कनिष्ठ अभियंता कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया| यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष गगन विड़िंग एवं सहकारी भूमि विकास बैंक चैयरमैन इंद्रजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्युत निगम कार्यालय पहुंचे एवं विद्युत कटौती के खिलाफ रोष व्यक्त किया| ग्रामीण विद्युत निगम कार्यालय पर धरना लगाकर बैठ गये लेकिन विद्युत निगम के अधिकारियों एवं विधायक राजेन्द्र भादू की ओर से बिजली कटौती बंद करने को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जीएसएस ठप्प करने की घोषणा करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 33 केवी जीएसएस पहुंचे एवं विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता सुरेश ढिल को घेर लिया|
करीब घंटेभर तक चले रोष प्रदर्शन के बाद नागरिकों ने 33 केवी जीएसएस ठप्प कर दिया| जिसके चलते जैतसर, बुगिया, जीबी, सरुपसर, नईमंडी व पीएचईडी फीडर की लाइन को बंद कर दिया| जिसके चलते कस्बे सहित आसपास के दर्जनभर से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गयी| निगम के कनिष्ठ अभियंता सुरेश ढिल ने नागरिकों की ओर से जीएसएस ठप्प किये जाने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी| लेकिन ग्रामीण विद्युत कटौती बंद करने का लिखित आश्वासन मांगने लगे, जिसके चलते रात करीब दस बजे समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण जीएसएस को ठप्प किये हुए थे| जीएसएस ठप्प करने के दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हरदीप सिंह विड़िंग, यूथ कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सचिव अजय सहारण, सरपंच लालचंद नायक, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष संदीप सिडाना, उपसरपंच सुखपाल सिंह, अमनदीप सिंह विड़िंग, व्यापारी मनीष अग्रवाल, मनीष सुखीजा, अमरदीप सिंह वीरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे|
व्यापार मंडल अध्यक्ष ने किये सहमति के प्रयास
बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से जीएसएस ठप्प करने के बाद उपजे माहौल को शांत करने के लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए पहुंचे एवं जीएसएस ठप्प करने से बाधित हुई बिजली सप्लाई को सुचारु करने के लिए आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता करने लगे लेकिन ग्रामीण विद्युत कटौती बंद करने के लिखित आश्वासन को लेकर अड़े रहे|
Published on:
07 Oct 2017 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
