1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: महिला व बच्ची का शव मिला, हत्या करने का संदेह

मिट्टी के दो अलग-अलग गड्ढों में महिला व मासूम बच्ची के शव मिले

2 min read
Google source verification
woman and girl dead bodies found

woman and girl dead bodies found

Video: ग्रामीणों ने पंचायत समिति कार्यालय पर किया प्रदर्शन

सूरतगढ. नेशनल हाईवे स्थित राजपुरा पिपेरन के पास मिट्टी के दो अलग-अलग गड्ढों में महिला व मासूम बच्ची के शव मिले है। इसके अलावा तीसरे गडढे मे महिला व बच्ची के कपडे बरामद हूए। पुलिस ने दोनो शवो को बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया हे।

Gallery : नेशनल हाइवे पर लगी वाहनों की कतार , जिले भर में किसानों का चक्का जाम

पुलिस के अनुसार राजपुरा पीपेरन स्टेशन के सामने रोही मे गुरुवार दोपहर एक चरवाह ने दो ताजा गड्ढे व बच्ची के कडे सहित अन्य संदिग्ध सामान देखा। उसने इसकी सूचना पास के होटल संचालक को दी।

Gallery: हनुमानगढ़ में चौकन्नी हुई पुलिस और काटे चालान

इसके बाद सिटी पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया शाम होने की वजह से गड्ढे की खुदाई नहीं हो सकी शुक्रवार सुबह एसडीएम सीता शर्मा की स्वीकृति के बाद सिटी पुलिस ने राजपुरा पिपेरन सरपंच संदीप भांभू की मौजूदगी में पुलिस ने गड्ढे की खुदाई शुरू करवाई।

पुलिस ने एक महिला का शत विक्षत बरामद हुआ। इसी तरह दूसरे गड्डे में भी एक मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ। पास के एक अन्य गड्ढे में भी महिला व बच्चे के कपड़े बरामद हुए। डीएसपी ओनाड सिंह ने बताया कि दोनों शव करीब छह दिन पुराने लग रहे है।

Video : सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीएचसी में आपात स्थिति से निपटने की नहीं है व्यवस्था

Video: लापरवाही- नसबंदी के बाद ना मिला पानी, ना मिली सोने को जगह

श्रीगंगानगर आई फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरु कर दिए है मृतक महिला की आयु करीब 27 साल व मृतक बच्ची की आयु ढाई साल बताई जा रही है।

Video: राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने का काम कर रही हिन्दी


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग