
students
सादुलशहर.
चक 4 एसडीएस के राउप्रावि को 28 केएसडी के राउप्रा विद्यालय में मर्ज करने के विरोध में बुधवार को चक 4 एसडीएस के ग्रामीणों ने शाला विकास समिति अध्यक्ष मुकेश खीचड़ व नायक महासभा के जिलाध्यक्ष बाबूराम नायक के नेतृत्व में स्कूल भवन पर ताला लगा दिया तथा बड़ी संख्या में चक के वासिन्दे स्कूल के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था। बाबूराम नायक ने बताया कि धरना तब तक जारी रहेगा जब तक स्कूल को मर्ज के आदेश वापिस नहीं लिए जाते। सरकार ने स्कूल में अध्ययनरत्त बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों की ओर से विद्यालय को मर्ज नहीं करने की मांग का ज्ञापन ब्लाक शिक्षा अधिकारी को भी सादुलशहर में सौंपा। ज्ञापन में विवरणदिया है कि विभाग के निर्देशों पर चक 4 एसडीएस के विद्यालय को चक 28 केएसडी के विद्यालय में मर्ज किया गया है, जो कि करीब 7 किमी दूरी पर स्थित है। वर्तमान में विद्यालय में करीब 3 दर्जन विद्यार्थी अध्ययनरत्त हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आरटीआई व राज्य सरकार के नियमों के विरुद्ध विद्यालय की दूरी व नामांकन संख्या को दरकिनार करते हुए विद्यालय को मर्ज किया गया है।
चक से परिवहन का भी कोई साधन नहीं है, इसलिए परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए मर्ज का निर्णय वापिस लिया जाए। धरने पर मुकेश खीचड़, बाबूराम नायक, सुरेश कुमार, रामकुमार, सुग्रीव कुमार, राकेश, धर्मवीर, जगरूप, कमल जोशी, दौलत राम, अनिल, कृष्ण लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणा बैठे। विद्यार्थियों ने स्कूल के बाहर बैठकर ही अध्ययन किया।
Published on:
10 Jan 2018 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
