श्रीगंगानगर @ पत्रिका. कलक्टर साब, आप यह देखो शहर के मुख्य नालों से निकाली गई सिल्ट हमारे खेतों में डाली जा रही है। गंदगी को डंपिंग प्वाइंट एरिया में कई ट्रॉलियां आई तो ग्रामीणों ने उसी समय वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की। इसके बाद जिला कलक्टर सौरभ स्वामी के पास पहुंचे। कलक्टर को देखकर ग्रामीणों का कहना था कि नालों की सिल्ट से भरी ट्राूॅलियां चक 6 जैड ए के डंपिग प्वाइंट पर आ रही है। लेकिन ज्यादातर गंदगी खेतो में डालकर निपटाई जा रही है। वहीं डंपिंग प्वाइंट पर बरसाती पानी बहता हुआ खेतों में आ रहा है। इससे उनकी फसल चौपट हो रही है। इस जगह सेप्टिक टैंक भी खाली होने लगे हैं। इन लोगों का कहना है कि इस डंपिंग प्वाइंट पर डाली जा गंदगी से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। ग्रामीण राजकुमार सैनी, नत्थूराम सहारण, बलदेव सिंह अजीत सैनी, गुरचरण सैनी, लालचंद, अशोक सहारण, विजय सिंहआदि की ओर से दिए ज्ञापन भी दिया गया।
इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि इस डंपिंग प्वाइंट को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। हाईकोर्ट ने मृत पशु और गंदगी के संबंध में आदेश भी किया था लेकिन पालना नहीं कराने पर नगर परिषद के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है। इस पर कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को पूरे प्रकरण के संबंध में फीडबैक देने और सिल्ट के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली संचालकों को पाबंद करने के निर्देश दिए है।