2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड की तर्ज पर महिला कमांडो करेंगी शहर में गश्त

शहर में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने व समय पर कार्रवाई के लिए इंग्लैड तर्ज पर यहां भी महिला कमांडों का एक शक्ति दल तैयार किया गया है।

2 min read
Google source verification
police commando

श्रीगंगानगर.

शहर में छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने व समय पर कार्रवाई के लिए इंग्लैड तर्ज पर यहां भी महिला कमांडों का एक शक्ति दल तैयार किया गया है। जिसको लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम ने हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार महावर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह की देखरेख में इंग्लैंड की तरह यहां भी महिला पुलिसकर्मियों का शक्ति दल बनाया गया है।

इसमें उन महिला पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, जो बाइक चलाना जानती हैं और जूडो-कराटे, बाक्सिंग सहित अन्य दांव पेच में माहिर हैं। कमांडो की तर्ज पर इनको पुलिस लाइन में प्रशिक्षित किया गया है। जो हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम हैं। इनके लिए पुलिस की चार बाइक्स को इंग्लैंड के पुलिसकर्मियों की तरह ही तैयार कराया गया है। इनकी वर्दी में वहां के पुलिसकर्मियों की जैसी ही तैयार कराई गई है।

फिलहाल चार बाइकों पर आठ महिला पुलिसकर्मी गश्त करेंगी और स्कूलों, कॉलेज, महिलाओं के वर्क पैलेस, बाजारों में छेड़छाड़ करने वाले वहां आसपास मंडराने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। इनके पास एक-एक मोबाइल, वायरलैस हैंडसैट होंगे। शक्ति दल एक वाट्सअप गु्रप से जुड़ा रहेगा। जिसके नंबर शहर के गल्र्स स्कूल, कॉलेज की छात्राओं, प्राचार्य, शिक्षकों को दिया जाएगा। जो किसी की भी शिकायत पर इस पर कर सकेंगी। शिकायत मिलते ही शक्ति दल वहां पहुंचकर कार्रवाई करेगा। यदि जरुरत पड़ी तो वायरलैस हैंडसैट पर पुलिस कंट्रोल को अवगत कराएंगी और तत्काल आसपास की पुलिस वहां पहुंच जाएगी। तीन-तीन बाइकों पर छह-छह महिला पुलिसकर्मी दो पारियों में शहर में गश्त करेंगी।


इस नंबर पर शिकायत कर सकेंगी युवतियां
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शक्ति दल तक शिकायत पहुंचाने के लिए लड़कियां व महिलाएं वाट्सअप पर शिकायत कर सकती हैं। जिसका नंबर 8764875816 रहेगा। इस पर शिकायत मिलने के बाद शक्ति दल की महिला पुलिसकर्मी मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगी। यदि जरुरत पड़ेगी तो थानों से अन्य पुलिसकर्मियों को भी मौके पर बुला लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग