1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बच्चा, कैचमेंट एरिया से बाहर है, फीस तो देनी पडेग़ी

श्रीगंगानगर. जगदंबा कॉलोनी के राकेश कुमार के बेटे राहुल का तीन साल पहले लवकुश स्कूल (काली माता मंदिर के नजदीक) में आरटीई में प्रवेश हुआ। दो साल सब ठीक चला। पिछले वर्ष कहा, बेटे को अब पदमपुर रोड वाले स्कूल भेजना होगा, हम भेजने लगे लेकिन स्कूल वाले फीस मांग रहे हैं। कहते आपका बेटा कैचमेंट से बाहर है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jai Narayan Purohit

Apr 28, 2016

demo pic

demo pic

श्रीगंगानगर.

साहब, हम मजदूरी करते हैं। वेटर का काम करके पेट पालते हैं। तीन साल पहले हमारे बच्चों का आरटीई के तहत प्रवेश हुआ था लेकिन इस बार स्कूल वाले यह कहते हुए फीस मांग रहे हैं कि आपका बच्चा अब आरटीई में नहीं है, ये कैचमेंट एरिया से बाहर है। इतना ही नहीं, आप कहते हो कि किताबें और कॉपियां भी सरकार देती है लेकिन हमसे तो स्कूल दुकान विशेष से ही मंगवाता है और हर वर्ष 1800 से 1900 रुपए वसूल रहा है। अब आप ही बताओ, हम एक एक बच्चे के बीस बीस हजार कहां से लाएं? कुछ एेसी ही शिकायतों को लेकर बुधवार को आरटीई के जिला प्रभारी के पास तीन अभिभावक पहुंचे। ये शिकायतें बसंती चौक रोड के ब्ल्यू बर्ड और लवकुश मॉडल स्कूल की लिखित में की गई हैं।

करेंगे कार्रवाई

हां, ये शिकायतें लिखित में मिली हैं और गलती चाहे स्कूल की हो या अभिभावक की। नि:शुल्क प्रवेशित बच्चे को संबंधित स्कूल को पढ़ाना ही होगा। किताबें और कॉपियां भी स्कूल को ही देनी होगी। अब जांच कर कार्रवाई करेंगे।

महेश मीणा, जिला प्रभारी, आरटीई।

इसमें हमारी ओर से कोई गलती नहीं की गई है और ना ही हम किसी को परेशान करते हैं। जो अभिभावक शिकायत कर रहे हैं, उनके बच्चे की बर्थ सर्टिफिकेट नहीं लगी हुई। पिछले वर्ष भी निरीक्षण में अधिकारियों ने इस बच्चे को निकालने का कहा था, लेकिन हमने नहीं निकाला। इस बार भी निरीक्षण में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ही इसका नाम आरटीई से हटाया है।

संदीप कुमार, संचालक, ब्ल्यू बर्ड स्कूल।

हमने पहले एक बार फीस मांगी थी लेकिन जब जब अखबार में आया कि आरटीई में प्रवेशित बच्चे की नहीं ले सकते तो उसके बाद हमने किसी से भी फीस नहीं मांगी।

ओमप्रकाश कारगवाल, संचालक, लवकुश मॉडल स्कूल।

ये भी पढ़ें

image