2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध संबंधों के चलते युवक की बेरहमी से हत्या, लांघी निर्ममता की सारी हदें

श्रीगंगानगर जिले के माणकथेड़ी के पास एक ढाणी में कई जनों ने मिलकर एक युवक की कथित हत्या कर दी। मृतक का नाम 33 वर्षीय मिठुसिंह है।

2 min read
Google source verification
Illegal Relationship

श्रीगंगानगर/पीलीबंगा। जिले के माणकथेड़ी के पास एक ढाणी में कई जनों ने मिलकर एक युवक की कथित हत्या कर दी। मृतक का नाम 33 वर्षीय मिठुसिंह है। मंगलवार सुबह मिठुसिंह की हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।

एक जने को हिरासत में लिया:
सूचना पुलिस उपाधीक्षक दुर्गपालसिंह राजपुरोहित व थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का मौका मुआयना किया। प्रथम दृष्टया मामले में मृतक का महिला के साथ कथित अवैध संबंधों की जानकारी मिली है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में मंगलवार को एक जने को हिरासत में लिया। मृतक मिठुसिंह के भाई मंगलसिंह ने उसके भाई की हत्या को लेकर नामजद आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।

मजदूरी कर घर लौट रहा था:
मंगलसिंह ने बताया कि उसका भाई मिठुसिंह माणकथेड़ी के पास एक ढाणी में रहने वाले रमेश पुत्र बलराम, दुलाराम, बलराम व शैलेन्द्र जाट के खेतों में अक्सर मजदूरी करने के लिए जाता था। उसके भाई के रमेश आदि की तरफ मजदूरी के रुपयों का बकाया था। सोमवार रात्रि करीब दस बजे मिठुसिंह रावतसर से मजदूरी कर घर लौट रहा था तो आरोपी रमेश जाट, दुलाराम उसके भाई मिठुसिंह के पास आए व कोई काम होने की बात कहकर उनके घर चलने के लिए कहा। रात को मिठुसिंह घर नहीं आया।

निर्ममता की सारी हदें लांघी:
मंगलवार सुबह आरोपियों का करीब आठ बजे मृतक के एक अन्य भाई अमरजीतसिंह के पास फोन आया कि वह रमेश के घर आए उससे कोई बात करनी है। अमरजीतसिंह व सुखविन्द्रसिंह मौके पर गए तो मिठुसिंह कमरे में आंगन में नीचे पड़ा हुआ मिला जिसके हाथ, पैर व गर्दन आदि पर लाठियों से चोट के निशान थे तथा मिठुसिंह जमीन पर मृत पड़ा था। हैरानी की बात ये है कि हत्यारों ने निर्ममता की सारी हदें लांघ दी। युवक को लाठियों से पीटकर अधमरा किया फिर उसके गुप्तांगों में मिर्च पाउडर भर दिया।


अमरजीत ने रमेश, दुलाराम आदि से उसके भाई की मौत को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका कोई पुराना हिसाब किताब था जो खत्म कर दिया। अब इसे यहां से ले जाओ। अमरजीत ने मिठुसिंह की मौत को लेकर उसे सूचना दी। थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर उक्त प्रकरण को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस प्रकरण की गहनता से जांच करेगी तथा दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेगी। इससे पूर्व मृतक के परिजन पुलिस थाना के सामने एकत्रित हो गए व उक्त प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उधर राजकीय चिकित्सालय में गठित मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने धारा 302, 342, 147, 148 व 149 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ कर रहे हैं।

मजदूरी करता था मृतक:
मृतक मिठुसिंह लकड़ी काटने का काम व खेती मजदूरी आदि करता था। मिठुसिंह अविवाहित था। घर में मिठुसिंह के अलावा उसकी माता व भाई तथा भाभी रहते थे। मिठुसिंह की मौत का समाचार सुनकर परिजन बेहाल थे। समाज के लोगों में मिठुसिंह के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग