वेतन विसंगतियों पर आयोग की रिपोर्ट के बाद होगा अमल: कैप्टन अभिमन्यु
हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सोमवार को कहा कि राज्य के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए गठित माधवन आयोग की रिर्पोट प्राप्त होने के बाद उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सोमवार को कहा कि राज्य के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए गठित माधवन आयोग की रिर्पोट प्राप्त होने के बाद उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।
कर्मचारियों की अन्य मांगों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें एक ज्ञापन मिला है और इस पर वह जल्द ही हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ कराएंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर विचार करने के बाद यह विषय राज्यों के समक्ष आएगा।