24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिलाड़ी सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या करने वाले दोनों अपराधी पकड़े गए, माफी मांगते हुए वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है । पुलिस का कहना है कि दोनों अपराधी पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में शामिल थे। इन दोनों अपराधी का नाम शाहजान और तालिब है। दोनों बदमाशों का माफी मांगते हुए वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 21, 2022

apradhi.png

दोनों अपराधी शाहजान और तालिब रोते हुए माफी मांगते

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई । पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में घायल करके पकड़ लिया । उसके बाद जब दोनों बदमाशों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब पता चला कि यह वहीं दोनों बदमाश हैं जो क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या में शामिल थे।
सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी फरार थे लेकिन अब ये दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए । ये दोनों बदमाश घुमंतू गिरोह के सक्रिय सदस्य है। जिनकी तलाश में कई राज्यों की पुलिस लगी हुई थी।

कैसे आए पुलिस के गिरफ्त में दोनों बदमाश ?
दरअसल सोमवार को मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित किदवई नगर चौकी के अंतर्गत सोमवार देर रात चेकिंग वाहन की चेकिंग चल रही थी । उस दौरान दो युवक बाइक से आए और जब पुलिस ने उन युवकों को रोका लेकिन जब दोनों बदमाशों ने देखा कि पुलिस के गिरफ्त में आ जाएंगे तब दोनों ने भागने का प्रयास किया ।

यह भी पढ़ें: क्या ओपी राजभर बीजेपी का दामन दोबारा थामेंगे ? सीएम योगी से मुलाकात की

पुलिस ने दोनों बदमाशों को भागता हुआ देख पकड़ने की कोशिश की, तभी दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी में फायरिंग शुरू कर दिया । कुछ देर तक बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल कर दिया ।

पुलिस घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

दोनों आरोपियों का माफी मांगते हुए वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर दोनों आरोपियों का वीडियों वायरल हो रहा है । उस वीडियों में दोनों आरोपी को माफी मांगते हुए सुना जा सकता है । दोनों आरोपी का नाम शाहजान और तालिब है। जिन्हें मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में शामिल थे।

यह भी पढ़ें: सदन में बीजेपी ने खेला ऐसा दांव, सपा के सारे विधायकों असमंजस में पड़ गए,वेल में धरना पर बैठे या नहीं क्या करें ?