
दोनों अपराधी शाहजान और तालिब रोते हुए माफी मांगते
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई । पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में घायल करके पकड़ लिया । उसके बाद जब दोनों बदमाशों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब पता चला कि यह वहीं दोनों बदमाश हैं जो क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या में शामिल थे।
सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी फरार थे लेकिन अब ये दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए । ये दोनों बदमाश घुमंतू गिरोह के सक्रिय सदस्य है। जिनकी तलाश में कई राज्यों की पुलिस लगी हुई थी।
कैसे आए पुलिस के गिरफ्त में दोनों बदमाश ?
दरअसल सोमवार को मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित किदवई नगर चौकी के अंतर्गत सोमवार देर रात चेकिंग वाहन की चेकिंग चल रही थी । उस दौरान दो युवक बाइक से आए और जब पुलिस ने उन युवकों को रोका लेकिन जब दोनों बदमाशों ने देखा कि पुलिस के गिरफ्त में आ जाएंगे तब दोनों ने भागने का प्रयास किया ।
पुलिस ने दोनों बदमाशों को भागता हुआ देख पकड़ने की कोशिश की, तभी दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी में फायरिंग शुरू कर दिया । कुछ देर तक बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को घायल कर दिया ।
पुलिस घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल, दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
दोनों आरोपियों का माफी मांगते हुए वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर दोनों आरोपियों का वीडियों वायरल हो रहा है । उस वीडियों में दोनों आरोपी को माफी मांगते हुए सुना जा सकता है । दोनों आरोपी का नाम शाहजान और तालिब है। जिन्हें मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में शामिल थे।
Updated on:
21 Sept 2022 03:29 pm
Published on:
21 Sept 2022 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
