17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अलवर में 25 बीघा जमीन पर चला बुलडोजर, यूआईटी ने तोड़ी अवैध प्लाटिंग

प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा की शिकायत के बाद अलवर नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने जयसमंद के केसरपुर गांव में 25 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

Google source verification

प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा की शिकायत के बाद अलवर नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने जयसमंद के केसरपुर गांव में 25 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस जमीन को मास्टर प्लान 2051 में स्पोर्ट्स जोन के रूप में चिन्हित किया गया था, इसमें गोचर, श्मशान और मत्स्य पालन की भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से प्लॉट बेचे जा रहे थे।

इससे पहले ग्राम केसरपुर के सरपंच ने भी प्रशासन से शिकायत की थी कि मत्स्य पालन की जमीन को गलत तरीके से डिग्री देकर बेचा जा रहा है। शिकायत के बाद डॉ. किरोड़ी मीणा ने अपने स्तर पर मामले की जांच कर मुख्य सचिव को रिपोर्ट भेजी, जिसके बाद यूआईटी ने 8 बुलडोजर लगाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।

यूआईटी ने इस कार्रवाई के दौरान जयसमंद बांध के पास भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग को भी तोड़ दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस, अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहे ताकि कार्रवाई में किसी तरह की बाधा न आए। कार्रवाई के दौरान सामने आया कि इस जमीन पर 8 से 10 बोरवेल खुदवाए गए थे, जिन्हें भूमाफियाओं ने बाद में बंद कर दिया था। इससे साफ है कि यहां लंबे समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं। यूआईटी और प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें:
3 दिन में गेहूं 400 रुपये सस्ता, इस बार इतना भाव रहने की है संभावना