29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Accident: महाकुंभ मेले से लौट रही इनोवा का हुआ भयानक एक्सीडेंट, 3 की मौत, 3 जख्मी

Maharashtra Accident : हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। पीड़ित महाकुंभ मेले से रत्नागिरी लौट रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 01, 2025

Car Accident

MahakumbhAccident : महाराष्ट्र के नासिक जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। रत्नागिरी से प्रयागराज महाकुंभ मेले में गए श्रद्धालुओं की कार भयानक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन और लोग घायल हुए है। हादसे के समय वाहन में सात लोग थे।

हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे नासिक जिले के सिन्नर के पास हुआ। मृतकों की पहचान प्रताप सावंत देसाई, ड्राइवर भगवान झगडे और अक्षय निकम के तौर पर हुई है। पुलिस हादसे के कारण की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, रत्नागिरी जिले के सभी श्रद्धालु कुंभ मेले में शाही स्नान में शामिल होने के बाद इनोवा कार से रत्नागिरी लौट रहे थे। इसी दौरान सिन्नर के पास सामने से आ रहे डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़े-शिवसेना नेता अशोक धोडी की हत्या की गुत्थी सुलझी! छोटे भाई ने की हत्या, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कुछ देर बाद ही अक्षय निकम ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पीड़ितों की मदद की और पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

बीड में दो कारों की टक्कर में 3 की मौत

वहीँ, बीड जिले में दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे केज तालुका में अहमदपुर-अहमदनगर राजमार्ग पर हुई। चंदन सावरगांव में हुई भिड़ंत में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतकों में सभी पुरुष हैं। हादसे के कारण कुछ समय के लिए राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया।