
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शनों को जा रहे भक्तों में एक सात साल के बच्चे को एक बाघिन उठा ले गई और मार दिया। इस घटना ने सभी को झकझोर दिया। अलवर के बाला किला से करणी माता के मध्य एरिया में कुछ दिन से दो बाघों की साइटिंग हो रही है। इसके बाद भी लोग खतरों से खेल रहे हैं। लोग पैदल ही जा रहे हैं, जबकि सरिस्का प्रशासन ने सबको अलर्ट किया है और कहा है कि कोई भी व्यक्ति करणी माता मंदिर के पास वाहन खड़े करके बाला किला तक पैदल न जाएं। वाहनों से ही जाएं।
बाला किला के लिए प्रताबबंध और किशन कुंड से दो रास्ते जाते हैं। इसमें किशन कुंड की तरफ से पैदल जाने वालों की संख्या ज्यादा है। खासकर मॉर्निंग वॉक के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां जाते हैं। जमीन से बाला किला तक की दूरी करीब 9 किमी है। इससे पहले करणी माता का मंदिर आता है। दोनों स्थलों के बीच करीब एक किमी का फासला रहता है। ऐसे में लोग करणी माता के पास वाहनों की पार्किंग करके बाला किला तक पैदल यात्रा कर रहे हैं। इसको विभाग ने गलत माना है। जंगल में पैदल जाना मना है।
बाला किला, करणी माता के आसपास एसटी 18 व 2302 की साइटिंग लगातार हो रही है। यह पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन लोग दोनों स्थलों के बीच का एरिया वाहनों के जरिए पार न करके पैदल आ-जा रहे हैं, जो घातक हो सकता है।
चक्रधारी हनुमान मंदिर भी बाला किला वाले रास्ते पर ही है। ऐसे में पर्यटक वहां तक भी पैदल निकल जाते हैं, जो गलत है। इस समय गर्मी है। टाइगरों के स्वभाव में भी अंतर आ रहा है। आमजन इसको समझें। वाहन से ही बाला किला जाएं।
रणथंभौर की घटना के बाद यहां भी लोगों को अलर्ट किया गया है ताकि बाला किला व करणी माता के मध्य एरिया को पैदल पार न करें। यहां टाइगरों का मूवमेंट है। सावधानी सभी बरतें। - संग्राम सिंह कटियार, क्षेत्र निदेशक, सरिस्का
यह भी पढ़ें:
Alwar News: प्रधानाचार्य ने सरकारी स्कूल की बदली तस्वीर, खंडहर भवन को दिया हेरिटेज लुक… हो रही तारीफ
Published on:
18 Apr 2025 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
