प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही अलवर की सरस डेयरी का दौरा करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा 19 मई को अलवर आ सकते हैं। इस दौरे का उद्देश्य किसानों और गौ पालकों के लिए नई सुविधाओं, योजनाओं और आधुनिक उपकरणों की शुरुआत करना है। अलवर डेयरी को बेहतर बनाने और किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए विशेष योजनाओं पर विचार किया जा रहा है।
अलवर के सांसद और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव सरस डेयरी के विकास को लेकर गंभीर हैं। उनका उद्देश्य सरस डेयरी को पूरे राज्य में नंबर वन बनाना है, जिसके लिए विशेष योजनाएं बनाई जा रही हैं। डेयरी में एक नए प्लांट की स्थापना पर भी विचार चल रहा है, जिससे डेयरी का उत्पादन और गुणवत्ता बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही अलवर में कृष्ण गमन पथ का विकास होगा।
यह भी पढ़ें:
योजना: सड़क दुर्घटना में घायलों को अब निजी अस्पतालों में मिलेगा नि:शुल्क इलाज
Published on:
16 May 2025 12:17 pm