
Cyclone Vardah
आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। यहां आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट पर चक्रवाती तूफान 'वरदा' पहुंचने की आशंका है। जो आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से 820 किमी पूरब में स्थित है। जहां सोमवार को इसके चेन्नई पहुंचे की अाशंका जाहिर हो रही है। प्रशासन ने चेतावनी जारी कर कहा कि तूफान इलाके में अगले 12 घंटे तक तबाही मचा सकता है। इस चक्रवात से निपटने के लिए तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 7 और आंध्र प्रदेश में 6 टीमें मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक बैठक बुलाकर टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों के साथ बात की। साथ ही हालात की तैयारियों के बारे में जाना। गौरतलब हो कि चक्रवात वरदा का केंद्र बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से है। जो अब अपना आकार बढ़ा रहा है। इस तूफानी चक्रवात से राज्य के 6 जिलों में 190 MM तक की भारी बारिश होने के संकेत दिए जा रहे है।
पिछले कुछ घंटों के दौरान यह तूफान 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से नेल्लोर की ओर बढ़ रहा है। और आगे इसके और तीव्र होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके कारण मछुआरों को अगले 48 घंटे तक समुद्र में जाने की रोक लगा दी गई है। चक्वात के विकराल रुप को देखते हुए सरकार ने नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिले की प्रशासनिक विभाग को किसी भी हालात से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर कर दिया है।
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा है कि इस चक्रवात से नपटने के लिए सरकार ने नैवी, अरफोर्स, और आर्मी को आगाह कर दिया है। जिससे आपात के दौरान इसके चपेट में आने वाले इलाकों में तेजी से बचाव और राहत कार्य चलाया जा सके। वरदा की वजह से सरकार ने प्रभावित इलाकों में सोमवार को सार्वजनक अवकाश की घोषणा कर दी है। साथ ही सभी दफ्तर और स्कूलों को बंद रखने के आदेश दे दिए है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को आंध्रप्रदेश पहुंच रहे चक्रवात वरदा से तटीय इलाकों में 100किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इतना ही नहीं इलाके में रविवार की रात से तेज बारिश भी हो सकती है।
Published on:
11 Dec 2016 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
