26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या, पीडि़त परिवार से मिले वेंकैया नायडू

दिल्ली में एक ई-रिक्शा चालक को पीट-पीटकर कर मार डाला। रिक्शा चालक का कसूर इतना था कि वह दो युवकों को एक मेट्रो स्टेशन के पास दीवार पर पेशाब करने से मना किया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

kamlesh sharma

May 29, 2017

Venkaiah Naidu

Venkaiah Naidu

दिल्ली में एक ई-रिक्शा चालक को पीट-पीटकर कर मार डाला। रिक्शा चालक का कसूर इतना था कि वह दो युवकों को एक मेट्रो स्टेशन के पास दीवार पर पेशाब करने से मना किया था।

वहीं, केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को पीडि़त परिवार से मुलाकात की। उन्होंने तुरंत परिवार को 50 हजार रुपए का चेक दिया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इतना ही नहीं, नायडू की सिफारिश के बाद नॉर्थ एमसीडी में मृत ई-रिक्शा चालक की पत्नी को नौकरी मिल गई।

इससे पहले नायडू ने रिक्शा चालक की हत्या किए जाने पर कड़ी निंदा की। उन्होंने ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से भी बात की और इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

नायडू ने ट्वीट किया कि यह काफी दुखद है कि स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने वाले ई-रिक्शा चालक ने दो लोगों को पेशाब करने से रोका, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस आयुक्त से भी बात की है और उनसे दोषियों के खिलाफ यथासंभव कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब 32 वर्षीय ई-रिक्शा चालक रविंदर कुमारको शनिवार को 15 युवकों ने पीट-पीट कर मार डाला। आरोपियों में से दो कथित तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं। रविंद्र कुमार ने जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के पास युवकों को पेशाब करने से मना किया था।

कुमार के एक मित्र और घटना के चश्मदीद के मुताबिक, आरोपी गमछे में पत्थर बांध कर उसी से कुमार को मार रहे थे। वहा मौजूद किसी ने भी कुमार को बचाने की कोशिश नहीं की, और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।


ये भी पढ़ें

image